Advertisment

Rahul Gandhi: राहुल ने कसा तंज, बाले- चीन को लेकर सरकार के पास नहीं है कोई रणनीति..

Rahul Gandhi: राहुल ने कसा तंज, बाले- चीन को लेकर सरकार के पास नहीं है कोई रणनीति.. Rahul Gandhi: took a jibe, Bale - the government does not have any strategy regarding China ..

author-image
Bansal News
Politics: जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार चर्चा नहीं चाहती, लद्दाख का मुद्दा नहीं उठाने दिया- राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चीन को लेकर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और वह झूठ पर झूठ बोल रही है।उन्होंने एक खबर का भी हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि चीन के साथ सीमा मुद्दे पर विदेश मंत्रालय और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के अलग अलग रुख हैं।

Advertisment

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और श्रीमान 56 इंच डर गए हैं। मेरी संवेदनाएं उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।’’

गौरतलब है कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि चीनियों के भारतीय क्षेत्र में आने और एक नया गांव बसाने की बात ‘‘सही नहीं’’ है और संदर्भित गांव वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के उस पार पड़ोसी देश के क्षेत्र में है। रावत ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि चीन ने एलएसी की भारतीय ‘अवधारणा’ का उल्लंघन नहीं किया है।

Advertisment

अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि एलएसी के पूर्वी सेक्टर में चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और भारत के अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र में एक बड़ा गांव बसाया है।इससे पहले अमेरिकी रिपोर्ट पर एक आधिकारिक प्रतिक्रिया में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपनी जमीन पर न ही चीन के अवैध कब्जे को और न ही किसी अनुचित चीनी दावों को स्वीकार किया है।

rahul gandhi rahul gandhi news sonia gandhi Congress leader Rahul Gandhi rahul gandhi latest news rahul gandhi latest speech rahul gandhi speech rahul gandhi on pegasus Rahul Gandhi press conference rahul gandhi on rss congress president rahul gandhi rahul gandhi breakfast politics rahul gandhi latest video rahul gandhi mango politics rahul gandhi politics modi vs rahul gandhi rahul gandhi on bjp rahul gandhi on job rahul gandhi on modi rahul gandhi press briefing rahul gandhi today video rahul gandhi interview rahul gandhi on hindu rahul gandhi on hindutva rahul gandhi on salman khurshid rahul gandhi politics on vajpayee rahul gandhi speeches rahul gandhi vs narendra modi rahul gandhi vs yogi adityanath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें