Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, अंबिकापुर और जशपुर में करेंगे प्रचार

रायपुर। आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी अंबिकापुर और जशपुर जाएंगे।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, अंबिकापुर और जशपुर में करेंगे प्रचार

रायपुर। आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी अंबिकापुर और जशपुर जाएंगे। वे आज दोपहर 12 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह जशपुर में दोपहर 1 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी कतकालो में दोपहर 3 बजे आमसभा में शामिल होंगे।

Advertisment

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का दौरा

वहीं आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश के दौरे पर आने वाली हैं। यहां पर वे राहुल गांधी की सभाओं में शामिल होंगी। कुमारी शैलजा कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगी।

शैलजा अंबिकापुर और कोरिया जिला के आमसभा सम्मिलित होंगी। इसके अलावा शैलजा अंबिकापुर के दरिमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।

बड़े नेता लगातार कर रहे प्रदेश में दौरे

राज्य में अब चुनाव को लेकर कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता लगातार ही प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। यहां पर नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं।

Advertisment

पहले चरण का मतदान हुआ पूरा

बता दें कि राज्य में बीते मंगलवार को ही पहले चरण के मतदान पूरा हुआ है। पहले चरण में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश के भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 79.1% मतदान हुआ है। वहीं बीजापुर में हुआ सबसे कम 40.98% वोटिंग हुई है। बची हुई 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद चुनाव का परिणाम आगामी 3 दिसंबर को जारी होगा।

ये भी पढ़ें:

Custom Department Recruitment: कस्टम डिपार्टमेंट में इन पदों पर नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद

Advertisment

Tiger 3 Song Ruaan: वाईआरएफ ने दूसरे ट्रैक रुआन का लिरिकल वर्जन किया जारी, जानें खबर

Aaj ka Rashifal 08 November 2023: इस राशि को आज पूर्व में किए गए कार्यों से धन-लाभ होने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Election 2023: MP की हॉट सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका, आचार संहिता उल्लंघन में कारण बताओ नोटिस

Advertisment

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरा, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Rahul Gandhi Chhattisgarh Tour,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Rahul Gandhi Chhattisgarh Tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें