Advertisment

Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी का ‘आर्थिक सहायता’ को लेकर निशाना, कहा- ‘ये पैकेज नहीं, सरकार का एक और ढकोसला’

Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी का ‘आर्थिक सहायता’ को लेकर निशाना, कहा- ‘ये पैकेज नहीं, सरकार का एक और ढकोसला’, Rahul Gandhi target for economic aid not a package another hoax of the government

author-image
Shreya Bhatia
Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी का ‘आर्थिक सहायता’ को लेकर निशाना, कहा- ‘ये पैकेज नहीं, सरकार का एक और ढकोसला’

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1.1 लाख करोड़ रुपये की रिण गारंटी योजना समेत कई कदमों की घोषणा किए जाने को ‘एक और ढकोसला’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस ‘आर्थिक पैकेज’ से कोई परिवार अपने रहने, खाने, दवा और बच्चे की स्कूल की फीस का खर्च वहन नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री के ‘आर्थिक पैकेज’ से कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फ़ीस का ख़र्च वहन नहीं कर सकता। पैकेज नहीं, एक और ढकोसला!’’ पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘‘कुछ बुनियादी सच्चाई: कोई बैंकर कर्ज के बोझ तले दबे कारोबार को ऋण नहीं देगा।

Advertisment

कर्ज के बोझ से दबे या नगदी की किल्लत का सामना कर रहे कारोबार अब और अधिक कर्ज नहीं चाहते। उन्हें कर्ज से इतर पूंजी की जरूरत है।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘उस स्थिति में मांग (उपभोग) से अर्थव्यवस्था में गति नहीं आएगी जहां नौकरियां खत्म हो गई हों और आय कम हो गई हो। इस संकट का एक समाधान यह है कि लोगों के हाथ में पैसे दिए जाएं, खासकर गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद की जाए।’’ गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के इरादे से स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिये 1.1 लाख करोड़ रुपये की रिण गारंटी योजना समेत विभिन्न उपायों की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मंझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिये आपातकाल ऋण गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये किये जाने का ऐलान भी किया।

rahul gandhi New Delhi Congress hindi news delhi Kisan Andolan farmers farmer international women's day latest news in hindi updates Nirmala Sitharaman Modi Govt india news in hindi Latest India News Updates farm Laws Rakesh Tikait Farmers protest protest farm bills Black Day farm law Farmer protests Farmer's Black Day kisan andoalan May 26 as Black Day women day Women Farmers निर्मला सीतारमण rahul gandhi targets center for relief package Subsidy आर्थिक पैकेज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें