Advertisment

Rahul Gandhi: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर कटाक्ष, फीका किया त्यौहार का मौसम

Rahul Gandhi: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर कटाक्ष, फीका किया त्यौहार का मौसम Rahul Gandhi: Taking a dig at the government over the rising price of petrol and diesel, the festive season faded

author-image
Bansal News
Politics: जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार चर्चा नहीं चाहती, लद्दाख का मुद्दा नहीं उठाने दिया- राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि त्यौहार के मौसम को फीका करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दाम बढ़ता जा रहा है, पेट्रोल, डीज़ल, खाद्य सामग्री, एलपीजी का...., त्योहार का मौसम कर दिया फीका, धन्यवाद है मोदी जी का!’’

Advertisment

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयीं। सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गयी हैं। इसके साथ 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत में जुलाई से अब तक कुल 90 रुपये बढ़ाए गए हैं। सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली और मुंबई में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है। वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है।

PM Modi rahul gandhi Congress कांग्रेस राहुल गांधी hindi news social media पीएम मोदी Politics national Congress leader Rahul Gandhi news in hindi petrol diesel price hike petrol price petrol diesel price Central government Indian oil केंद्र सरकार सोशल मीडिया petrol price today in delhi इंडियन ऑयल Rahul Gandhi on Petrol Diesel Price hike पेट्रोल डीजल कीमत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें