Advertisment

Rahul Gandhi Statement : राजस्थान में मिलेगा मात्र 500 रूपए में सिलेंडर ! राहुल बोले- महंगाई से त्रस्त जनता की करें सेवा

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi Statement : राजस्थान में मिलेगा मात्र 500 रूपए में सिलेंडर ! राहुल बोले- महंगाई से त्रस्त जनता की करें सेवा

नई दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी ‘महंगाई से त्रस्त’ जनता की सेवा करनी चाहिए।

Advertisment

राहुल गांधी ने ट्वीट से पीएम मोदी को घेरा

इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान। यह केंद्र सरकार कीमतों के मुकाबले आधे से भी कम है।’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘मित्रों' को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए।’’

सीएम गहलोत ने की थी घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। गहलोत ने कहा था कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी।

rahul gandhi rahul gandhi news rahul gandhi latest news rahul gandhi speech rahul gandhi live rahul gandhi on china rahul gandhi yatra rahul gandhi bharat jodo yatra indian army on rahul gandhi statement rahul gandhi china tawang build up rahul gandhi india china clash rahul gandhi on army rahul gandhi on india china clash rahul gandhi on indian army rahul gandhi on tawang rahul gandhi on tawang clash rahul gandhi tawang rahul gandhi tawang statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें