Advertisment

Rahul Gandhi Statement: कोर्ट की सजा फैसले पर क्या बोले राहुल गांधी ! सामने आया लेटेस्ट ट्वीट, जाने क्या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा का फैसला सुनाया गया है वहीं पर सजा मिलने के बाद नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है।

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi Statement: कोर्ट की सजा फैसले पर क्या बोले राहुल गांधी !  सामने आया लेटेस्ट ट्वीट, जाने क्या कहा

Rahul Gandhi Statement: हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा का फैसला सुनाया गया है वहीं पर सजा मिलने के बाद नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। बता दें कि, सूरत सेशंस कोर्ट ने 2 साल की सजा का फैसला देते जमानत का फैसला सुनाया था।

Advertisment

जानिए क्या बोले राहुल गांधी

आपको बताते चलें कि, इस सजा के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक कोट को शेयर करते हुए कहा कि, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। बताया जा रहा है कि,  सूरत कोर्ट ने उनको आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी पाते हुए 15 हजार रुपये के जुर्माने के साथ दो साल कैद की सजा सुनाई. हालांकि उनको कोर्ट से ही जमानत मिल गई, लेकिन उनकी संसद सदस्यता को लेकर खतरा पैदा हो गया है।

बहन प्रियंका का बयान चर्चा में

यहां पर कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका ने कहा, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। राहुल सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे और देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत और करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।

Advertisment
rahul gandhi rahul gandhi news rahul gandhi news today rahul gandhi latest news rahul gandhi latest speech rahul gandhi speech Rahul Gandhi attacks PM Modi rahul gandhi latest video rahul gandhi live rahul gandhi on modi rahul gandhi today video rahul gandhi on pm modi Rahul Gandhi Video rahul gandhi latest Rahul Gandhi Statement rahul gandhi in parliament rahul gandhi bharat jodo yatra rahul gandhi tawang statement rahul gandhi on adani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें