Advertisment

Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कटाक्ष, कहा-'जुलाई आ गया पर वैक्सीन नहीं आई'

Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कटाक्ष, कहा-'जुलाई आ गया पर वैक्सीन नहीं आई', Rahul Gandhi sarcasm on Modi government said july has come but vaccine has not

author-image
Shreya Bhatia
Rahul Gandhi ने वैक्सीन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कहा-' हर किसी को सुरक्षित जीवन का अधिकार'

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कथित कमी का हवाला देते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि जुलाई का महीना आ गया है, लेकिन टीके नहीं आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है।

Advertisment

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जुलाई का महीना आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।’’ हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ अभी कल ही मैंने जुलाई के लिए टीके की उपलब्धता को लेकर तथ्य सामने रखे थे। राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है। कांग्रेस को अपने नेतृत्व में आमूल-चूल बदलाव के बारे में विचार करने की जरूरत है।’’

Advertisment

दरअसल, कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने इस साल दिसंबर तक देश के सभी वयस्क नागरिकों को टीका लगाने का जो लक्ष्य रखा है उसे पूरा करने के लिए उचित संख्या में टीकाकरण नहीं हो रहा है क्योंकि टीके की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। दूसरी तरफ, बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे प्रकाशित स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कल तक टीके की 33.57 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी थीं।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि वैक्सीन की 12 करोड़ डोज जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी जो निजी अस्पतालों की डिमांड से अलग है। राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझाने चाहिए कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता के बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नहीं है ।

Advertisment
News rahul gandhi rahul gandhi news Congress corona covid 19 coronavirus coronavirus update corona news #corona update in india corona vaccine corona vaccination national National News national news hindi news updates Modi Govt narendra modi india news in hindi Latest India News Updates covid 19 news modi government vaccination in india rahul gandhi latest news covid 19 india Rahul Gandhi tweet press conference Covid Crisis India Covid Situation India Covid-19 situation in India Politics Hindi News Rahul gandhi attacks modi govt Rahul Gandhi on Modi Government Covid-19 vaccination drive COVID-19 Vaccination in India vaccination against Coronavirus in India vaccination against COVID-19 Latest India News Update coronavirus congress rahul on pm modi white paper
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें