Advertisment

Rahul Ghandhi: राहुल ने कहा- मोदी शहंशाह वाला मॉडल चलाना चाह रहे थे, हमने संविधान माथे पर लगवा दिया, मैं बीजेपी को अपना गुरु मानता हूं

Rahul Ghandhi: राहुल ने कहा- मोदी शहंशाह वाला मॉडल चलाना चाह रहे थे, हमने संविधान माथे पर लगवा दिया, मैं बीजेपी को अपना गुरु मानता हूं

author-image
BP Shrivastava
Rahul Ghandhi

Rahul Ghandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी देश में राजा, महाराजा, शहंशाह वाला मॉडल चलाना चाह रहे थे। मैंने मोदी जी को संविधान माथे पर लगाने के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी को मैं अपना गुरु मानता हूं। उन्होंने मुझे क्या करना है, क्या नहीं करना है, सिखाया।

Advertisment

राहुल गांधी (Rahul Ghandhi) शनिवार, 24 अगस्त को प्रयागराज पहुंचे और ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने, सुल्तानपुर के मोची रामचैत की कहानी सुनाई। बताया कि उनके हाथों में जबरदस्त हुनर है। वे 40 सालों से मोची का काम कर रहे हैं। लेकिन, उनका कोई सम्मान नहीं करता है।

राहुल ने स्किल डेवलपमेंट को लेकर क्या कहा

राहुल ने अपने 40 मिनट के भाषण में कहा, यूपीए सरकार में स्किल डेवलपमेंट मिशन से एक इंजीनियर मेरे पास आए और मुझे आईटीआई के बारे में बताने लगे। मैंने उनसे पूछा- आप आईटीआई में बढ़ई तैयार कर रहे हो। देश में लाखों बढ़ई हैं, उनसे आप क्यों नहीं तैयार करवा रहे हो। आपको नाई तैयार करना है तो यूपी के नाई से बोल दीजिए वो अपने दुकान में नाई की ट्रेनिंग दे देगा। देश में दस लाख नाई तैयार करने हैं तो देश के नाई को पकड़ो, उससे कहो लो भइया नाई तैयार करो। 6 महीने में लाखों नाई तैयार हो जाएंगे।

'इंदिरा गांधी को किया याद, कहा- याद करवाने का काम मोदी जी का'

publive-image

राहुल (Rahul Ghandhi) ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने कहा- एक दिन एक पत्रकार मेरे पास आए। मुझसे कहा, राहुल जी मैं पाकिस्तान के नेता (मुर्शरफ या नवाज शरीफ) को जानता हूं। मैंने उनसे कहा है कि अगर आपने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच शांति करवा दी तो बहुत अच्छा होगा। सदियों तक लोग नाम याद रखेंगे। उनकी बात सुनकर मुझे एक बात याद आ गई। एक बार मैं छोटा था। मैंने दादी से पूछा जब आप मरेंगी तो लोग आपको कैसे याद करेंगे। उनका जवाब था कि मैं चाहती हूं कि लोग मुझे याद ही ना करें। मैं याद करवाने के लिए काम नहीं करती। राहुल ने कहा- याद करवाने का काम मोदीजी का है।

Advertisment

मोदी जी मान जाइए, जनगणना होकर रहेगी- राहुल गांधी

राहुल (Rahul Ghandhi) ने कहा, मेरा लक्ष्य संविधान को बचाना है। पहले राजा- महाराजा के समय, जो मूड में आता था, कर देते थे। मोदी जी भी वही राजा, महाराजा, शहंशाह वाला मॉडल चलाना चाह रहे थे। मैंने मोदी जी को संविधान माथे पर लगाने के लिए मजबूर कर दिया। अगर कोई सोचे कि जातीय जनगणना को रोका जा सकता है। मैं बता रहा हूं वो सपना देख रहा है। ना जातीय जनगणना रुकेगी। ना सोशल सर्वे रुकेगा। ना इंस्ट्‌यूशनल सर्वे रुकेगा। सरकार को ये मान लेना चाहिए। प्रधानमंत्री को ये बात मान लेनी चाहिए।

राहुल ने कहा- मीडिया और मोदीजी मुझ पर देश बांटने का आरोप लगाते हैं

राहुल (Rahul Ghandhi) ने कहा, मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली। मैंने कहा भइया इसमें एक दलित महिला तो होगी, आदिवासी होगी, लेकिन कोई नहीं थी। आपने कभी मीडिया में मोची का इंटरव्यू देखा है। ये बस मेरे चैनल पर आ रहा है। मीडिया में कहते हैं मोदी जी, देश सुपर पावर बन गया। कैसे बन गया? 90 प्रतिशत लोग शामिल ही नहीं हैं। वहीं, 10 लोग बोलते रहते हैं। देश देखता रहता है। मैं कह रहा हूं जाति जनगणना करना है, मीडिया वाले कहते हैं नहीं करना है। मुझे बस डेटा चाहिए। मीडिया और मोदी जी कह रहे हैं कि मैं देश को बांट रहा हूं।

अडाणी पर भी साधा निशाना

राहुल (Rahul Ghandhi)  ने कहा, जाति जनगणना संविधान को मजबूत करने का काम है। इसको दस प्रतिशत ने नहीं बनाया है। इसको सौ प्रतिशत ने बनाया है। इसकी रक्षा आप लोग करते हो। अडाणी जी नहीं करते हैं। इकॉनोमी सोशल सर्वे कराना चाहता हूं, वो इसकी रक्षा है।

Advertisment

'देश कैसे सुपर पावर बन जाएगा, 90 प्रतिशत लोग सिस्टम से बाहर'

राहुल ने कहा, वे (भाजपा) कहते हैं कि देश सुपर पावर बन जाएगा। कैसे सुपर पावर बन जाएगा? 90 प्रतिशत लोग सिस्टम से बाहर बैठे हैं। हमने जाति जनगणना की बात उठाई है। बीजेपी लोग कह रहे हैं कि हम जाति जनगणना करेंगे। उसमें ओबीसी का सेक्शन दे देंगे। लेकिन, जाति जनगणना में सिर्फ ओबीसी लिखने का मतलब नहीं है। अलग-अलग जाति है। हमारे लिए ये पॉलिसी मेकिंग की नींव हैं। जाति जनगणना से आबादी पता लगेगी, जो जरूरी है। भागीदारी से पहले आबादी का पता होना जरूरी है। यह लास्ट कदम नहीं है। यह मेरा विजन नहीं है। मेरा विजन है- देश में धन किस प्रकार से बांटा जा रहा है। ओबीसी के हाथ में कितना। दलितों के हाथ में कितना है।

ये भी पढ़ेंKolkata rape murder case: इन 7 लोगों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, पूर्व प्रिंसिपल की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने किया केस

'एक भी उद्योगपति और एंकर दलित नहीं'

राहुल गांधी ने कहा, देश के संस्थानों में इनकी कितनी भागीदारी है। हम ये पूछ रहे हैं, सत्तर साल हो गए। संविधान हमारे सामने है। इसका हमारे समाज पर कितना असर पड़ा है। अगर उद्योगपतियों की लिस्ट निकालूं तो एक भी बड़ा उद्योगपति दलित नहीं है। उद्योग में ही नहीं, मीडिया जगत में भी दलित नहीं है। एक भी दलित एंकर का नाम बता दीजिए।

Advertisment

राहुल ने कहा, 70 प्रतिशत आबादी ओबीसी और दलित है। मीडिया में जीरो। कार्पोरेट में जीरो। पूरा बैंकिंग सिस्टम मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए 25 लोगों का कर्जा माफ किया। इसमें कोई दलित नहीं है। मोची के लिए कोई बैंक नहीं है, जो कर्जा माफ करे।

rahul gandhi राहुल गांधी pm narendra modi narendra modi नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी constitution Leader of Opposition Rahul Gandhi Rahul Prayagraj Shahenshah Model BJP Guru Respect and protection of the Constitution नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राहुल प्रयागराज शहंशाह वाला मॉडल संविधान बीजेपी गुरु संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें