Advertisment

मैं भिखमंगा हूं, देश ने मुझे जूते मारे, राहुल गांधी का बयान!

मैं भिखमंगा हूं, देश ने मुझे जूते मारे, राहुल गांधी का बयान! Rahul Gandhi said the country hit me with shoes vkj

author-image
deepak
मैं भिखमंगा हूं, देश ने मुझे जूते मारे, राहुल गांधी का बयान!

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान देकर सभी को चौंका दिया है। राहुल गांधी ने अपने बयान में अपने आप को भिखमंगा बताया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा है कि देश ने उन्हें जूते मारे है। राहुल गांधी का यह वीडियो देश की राजधानी दिल्ली के जवाहर भवन में एक किताब की लॉन्चिंग के दौरान दिए भाषण का है।

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में राहुल गांधी कह रहे है कि मैं भिखमंगा हूं। क्योंकि मेरे देश ने बिना कोई कारण पूरा का पूरा प्यार मुझे दे दिया। राहुल गांधी आगे कहते है कि मुझपर एक कर्ज है। ये जो प्यार मेरे देश ने दिया, ये जो इज्जत मेरे देश ने दी इसको में कैसे निभाउं, देश ने मुझे सिर्फ प्यार नहीं दिया देश ने मुझे जूते भी मारे, कितनीे जोरो से, हिंसा से इस देश ने मुझे मारा है पिटा है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें