Rahul Gandhi on ED: लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार देर रात एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि संसद में ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनपर छापेमारी करने की योजना बना रहा है।
कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि जाहिर है, टू इन वन को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पंसद नहीं आया है। ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने मुझे बताया है कि छापेमारी योजना बनाई जा रही है। बांह फैलाकर मैं ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 29 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024 पर लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। सदन में राहुल गांधी ने कहा था कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं। उन्होंने कमल के प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की जमकर आलोचना की और यह भी दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ बनाया गया है।
बांह फैलाकर कर रहा हूं इंतजार
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में कहा कि मैं प्रवर्तन निदेशालय का बांह फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि जब ईडी मेरे यहां पर रेड मारने के लिए आएगी तो मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से होगा।
राहुल ने ‘चक्रव्यूह’ को लेकर संसद में दिया था भाषण
नेता प्रतिपक्ष ने महाभारत युद्ध की चक्रव्यूह संरचना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इसमें डर और हिंसा होती है, जिसमें अभिमन्यु को फंसाकर छह लोगों ने मिलकर उसे मार डाला। उन्होंने चक्रव्यूह को पद्मव्यूह बताते हुए कहा कि यह एक उल्टे कमल की तरह होता है।
राहुल गांधी ने इसके बाद कहा कि एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, जो कि लोटस के आकार में है, जिसको आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाती लगाकर घूमते हैं। अभिमन्यू को छह लोगों ने मिलकर मारा था, जिनके नाम द्रोण, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वस्थामा और शकुनी थे।
जबकि आज के चक्रव्यूह में भी छह लोग हैं। चक्रव्यूह के बिल्कुल सेंटर में, 6 लोग कंट्रोल करते हैं, जैसे उस समय छह लोग कंट्रोल करते थे, वैसे ही आज भी इसे छह लोग कंट्रोल कर रहे हैं।
ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोका
राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोककर .याद दिलाया कि जो व्यक्ति इस सदन का सदस्य नहीं है, उनका नाम न लिया जाए। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि अगर वह चाहते हैं तो वह अजित डोभाल, अंबानी और अडानी का नाम न लें तो वह नहीं लेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश की जनता को मोदी सरकार ने चक्रव्यूह में फंसा है, इसमें किसान और युवा सबसे अधिक पीड़ित हैं। अन्नदाता, जिसको आप इ चक्रव्यूह से निकलने नहीं देते हैं, उन्हें आपने कुछ नहीं दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने आपसे सिर्फ एक चीज मांगी थी ‘एमएसपी।’ आपने उनको बॉर्डर पर ही बंद कर दिया। वहां पर आजतक रोड़ बंद है। कोई उनसे बात करने को तैयार नहीं है। वह यहां मुझसे मिलने आए तो आप उनको अंदर नहीं आने दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- PV Sindhu: फैंस को पेरिस ओलंपिक में लगा बड़ा झटका, पीवी सिंधु को चीनी खिलाड़ी ने दी शिकस्त; पदक की उम्मीद टूटी
ये भी पढ़ें- New Parliament Water Leakage: नए संसद भवन की छत से पानी लीक, विपक्ष ने सरकार को घेरा, लोकसभा सचिवालय ने दी सफाई