Advertisment

NEET पर सियासत: राहुल बोले- पेपर लीक रोकना नहीं चाहती सरकार, प्रधान बोले- NTA हो या कोई और सख्‍त एक्शन लेंगे

Rahul Gandhi said on NEET-NET: रूस-यूक्रेन जंग रुकवा दी, लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पाए, जानिए पीएम मोदी पर और क्या बोले

author-image
BP Shrivastava
NEET पर सियासत: राहुल बोले- पेपर लीक रोकना नहीं चाहती सरकार, प्रधान बोले- NTA हो या कोई और सख्‍त एक्शन लेंगे

Rahul Gandhi said on NEET-NET:  परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, सभी शिक्षण संस्थानों को बीजेपी के लोगों ने कैप्चर कर रखा है। जब तक इन्हें मुक्त नहीं कराया जाएगा, ये रुकने वाला नहीं है। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों का बख्शा नहीं जाएगा। इसकी जांच के लिए हाईलेवल कमेटी बना रहे हैं। बता दें UGC Net Exam में गड़बड़ी के मामले में CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में सीबीआई ने IPC की धारा 420 और 120B के तहत मामला दर्ज किया है। Net परीक्षा देशभर में 18 जून 2024 को आयोजित की गई थी।

Advertisment

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1803762168837349747

राहुल गांधी ने X पोस्ट पर लिखा

राहुल गांधी ने X पोस्ट (पहले ट्वीट) पर लिखा, NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं।

बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये बीजेपी शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1803794601893105935

NEET Exam को जीरो एरर बनाएंगे- प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 'NEET एग्जाम के साथ समझौता नहीं होगा। एग्जाम को जीरो एरर बनाया जाएगा।'

Advertisment

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'टेक्‍नोक्रेट्स, साइंटिस्‍ट्स, एकेडमिशियन, साइकोलॉजिस्‍ट बैकग्राउंड के लोगों को मिलाकर सरकार कमेटी बनाएगी।

जल्‍द ही इसे नोटिफाई किया जाएगा। ये कमेटी NTA के स्‍ट्रक्‍चर, फंक्‍शनिंग, एग्‍जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्‍योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए काम करेगी।'

प्रधान ने कहा कि NEET परीक्षा को लेकर में हम बिहार सरकार के लगातार संपर्क में हैं और पटना से हमें कुछ जानकारी भी मिल रही है।

Advertisment

आज भी कुछ बातचीत हुई। पटना पुलिस के पास कुछ जानकारी आई, जो सबके सामने भी है। विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र भारत सरकार को भेजेंगे।

[caption id="attachment_353006" align="alignnone" width="859"]publive-image दिल्ली में NEET कैंडिडेट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और NEET मुद्दे पर अपनी चिंताएं साझा कीं।[/caption]

एक परीक्षा रद्द कर दी, दूसरी में क्या करेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार, 20 जून को यूजीसी नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक के समले पर मीडिया से बातचीत की।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस पेपर लीक को रोक नहीं पाए। एक परीक्षा में गड़बड़ियों के बाद उसे आप (मोदी) रद्द कर चुके हैं, पता नहीं दूसरी परीक्षा को रद्द किया जाएगा या नहीं,

लेकिन कोई ना कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है और इसके लिए किसी ना किसी को तो पकड़ा जाना चाहिए।

NEET Exam के बाद अब NET Exam में भी धांधली की खबर सामने आ गई है। परीक्षा होने के एक दिन बार NET की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

'मोदी पेपर लीक रोक नही पा रहे या रोकना नहीं चाहते'

रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, शिक्षा व्यवस्था का डिमॉनेटाइजेशन हो गया है।

निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा, हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक हुआ है।

कहा जा रहा है मोदी जी ने रूस-यूक्रेन की जंग रुकवा दी थी, लेकिन किसी न किसी कारण हिंदुस्तान में पेपर लीक हो रहे हैं।

उसको नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं।

'एमपी के व्यापम को मोदी सरकार पूरे देश में फैला रही'

राहुल गांधी ने आगे कहा, इन गड़बड़ियों से नुकसान छात्रों का हो रहा है। मध्य प्रदेश में व्यापम हुआ और व्यापम को नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रही है।

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। पेपर लीक का कारण है कि सारे वाइस चांसलर एजुकेशन सिस्टम को बीजेपी के लोगों ने और उनके पेरेंट्स आर्गेनाइजेशन ने कैप्चर कर रखा है।

उन्होंने कहा कि, शिक्षा व्यवस्था का डिमॉनेटाइजेशन हो गया है।

निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे।

UGC-NET 2024 परीक्षा की गई रद्द

यहां बता दें कि, देशभर में 18 जून को आयोजित UGC-NET 2024 परीक्षा रद्द कर दी गई है।

नेट पेपर लीक केस और परीक्षा रद्द होने के बाद तमाम लोग निराश और गुस्से में हैं, क्योंकि परीक्षा रद्द होने से ना सिर्फ समय खराब होता है

बल्कि कैंडिडेट्स की हिम्मत और परिवार की उम्मीद भी टूटती है। ऐसे भी कई कैंडिडेट्स परीक्षा देते हैं जिनका परिवार शायद आगे परीक्षा में बैठने का चांस भी ना दे।

11 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने भरा था NET का फॉर्म

जानकारी के मुताबिक 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट का फॉर्म भरा था।

18 जून को एग्जाम हुआ, लेकिन नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स डिवीजन (NCTAU) को परीक्षा में गड़बड़ियों की शिकायत मिली।

जिसके बाद NCTAU ने जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि एजुकेशन सेंटर्स के ऑनलाइन चैट फोरम पर यूजीसी नेट के क्वेश्चन पेपर और सॉल्व्ड पेपर के बारे में बातचीत चल रही है।

इसके बाद नेट एग्जाम का रद्द करने का निर्णय लिया गया।

NEET Exam में भी सामने आई गड़बड़ी

अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को देशभर में आयोजित की गई।

यह परीक्षा 4000 से अधिक सेंटर्स पर हुई। इसका रिजल्ट आने से पहले 1 जून को नीट पेपर लीक को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी,

इसके बाद नीट रिजल्ट में 67 छात्रों को टॉपर घोषित करने के बाद परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े हुए थे।

NTA ने जवाब में बताया था कि 6 एग्जाम सेंटर्स पर लॉस ऑफ टाइम का कंपनसेशन के तौर पर 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे,

जिसके कारण अधिक संख्या में छात्रों के मार्क्स बढ़ गए और 67 को 720 में से 720 मार्क्स मिले।

RE-NEET एग्जाम की तैयारी, 23 जून को परीक्षा

काफी बवाल के बाद केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने ग्रेस मार्क्स रद्द करके उन 1563 छात्रों को री-एग्जाम या बिना ग्रेस मार्क्स के नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल होने का विकल्प दिया है।

री-नीट एग्जाम 23 जून को होगा और परिणाम 30 जून को घोषित किया जा सकता है, जबकि नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी।

इस सब के बीच सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: शराब घोटाले में केजरीवाल को जमानत: राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर दी बेल, संजय सिंह बोले-सत्य की जीत हुई

बीजेपी बोली- कांग्रेस के चरित्र में गंभीरता है ही नहीं

https://twitter.com/ANI/status/1803761698391859692

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बीजेपी ने जवाब दिया है। बीजेपी के प्रवक्कता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के चरित्र में गंभीरता है ही नहीं।

आज कांग्रेस कई राज्यों में सरकार में है। कई सारी माताएं और बहनें उनके छलावे में आ गईं। हमें लगा खटाखट कुछ मां और बहनों के खातों में पैसे जाएंगे।

हम को लगा जिम्मेदारी के साथ शायद कांग्रेस कुछ बोलेगी, लेकिन कांग्रेस ने तो NEET के ऊपर ही बोला।

सरकार ने इस मामले में पहले की साफ कर दिया है कि छात्रों के साथ कुछ गलत नहीं होगा।

इसके दोषियों को सजा जरूर दी जाएगी। सरकार एक भी छात्र के भविष्य के साथ कोई समझौता और खिलवाड़ नहीं होने देगी।

कांग्रेस तब चुप थी जब राजस्थान में एक के बाद एक पेपर लीक के मामले सामने आ रहे थे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें