Exit Poll 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) जारी कर दिए गए हैं। एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की जीत साफ नजर आ रही है, जिसके बाद भाजपा समर्थकों में जहां खुशी का मौहाल है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों, विधायक दल के नेताओं और प्रदेश अध्यक्षों की अहम बैठक बुलाई है।
यह बैठक दिल्ली स्थिति कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के सभी नेताओं के साथ बात की।
कांग्रेस नेताओं ने एग्जिट पोल के आंकड़े किए खारिज
इस बैठक के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) के आंकड़ों को पूर्व रूप से खारिज कर दिया। एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के एक फेमस गाने के बोल सुनाते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला का एक गाना है 295, हम उतनी सीट जीतेंगे।
INDIA को कितनी सीटों के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब, कहा-सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है… #SidhuMoosewala #indiaalliance #exitpoll #Congress #RahulGandhi #loksabhaelection2024 #loksabhaelectionexitpoll2024 @RahulGandhi @INCIndia @OfficialsidhuFC pic.twitter.com/V2ZhvjlJRh
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 2, 2024
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव के.सी वेगुगोपाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) पर कहा कि हमने इसको लेकर अपने पीसीसी अध्यक्षों, सीएम, प्रभारियों और प्रत्याशियों से खास चर्चा की है, वे इसको लेकर बहुत आश्वस्त हैं।
वहीं, वेणुगोपाल ने 1 जून को जारी हुए एग्जिट पोल को पूरी तरह से फर्जी बता दिया और कहा कि यह एग्जिट पोल सरकार के लिए एक फर्जी पोल है। इस बार INDIA गठबंधन 295 सीटें जीत रही है और इस बार निश्चित रूप से इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।
4 जून को एग्जिट पोल की खुल जाएगी ‘पोल’
एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) पर यूपी कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी अजय राय ने अपने बयान मे कहा कि 4 जून को परिणाम के बाद समझ आ जाएगा कि एग्जिट पोल और भाजपा कहां खड़ी है। ये एग्जिट पोल सिर्फ कार्यकर्ताओं पर मानसिक रूप से दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) के बाद हमारे कार्यकर्ता और भी अधिक चार्ज हो गए हैं और इस बार सतर्क होकर लोकसभा चुनाव 2024 की गिनती कराएंगे और आखरी दम तक हम मैदान में डटे रहेंगे।
ये भी पढ़ें- PM Modi Meeting: PM मोदी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, चक्रवात को लेकर की चर्चा
ये भी पढ़ें- Election Results 2024 LIVE: अरुणाचल प्रदेश में BJP ऑफिस के बाहर जश्न मनाना शुरू, सिक्किम में SKM आगे