हाइलाइट्स
-
राहुल गांधी ने सिवनी और शहडोल में सभाएं कीं
-
राहुल ने किया आदिवासियों पर फोकस
-
आदिवासियों को हक दिलाने की बात की
Rahul Gandhi: कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रसार के लिए आए।
उन्होंने सिवनी और शहडोल में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में सभा की।
मंडला से ओमकार सिंह कांग्रेस प्रत्याशी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आदिवासी इस देश के और इस जमन के पहले मालिक हैं।
उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी नेता द्वारा एक आदिवासी के सिर पर पेशाब करने का भी जिक्र किया और कहा की ये (बीजेपी) विधारधारा है।
यहां बता दें मंडला लोकसभा सीट से ओमकार सिंह मरकाम कांग्रेस के लोकसभा कैंडिडेट हैं।
राहुल गांधी ने की ये घोषणाएं
राहुल (Rahul Gandhi) ने यहां कांग्रेस की ओर से युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी, एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों को दोगुनी स्कॉलरशिप, किसानों को एमएसपी पर सफल खरीदने को वादा किया।
साथ ही कहा कि महिलाओं को रिझाने के लिए बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि यदि हमारे गठबंधन की सरकार बनती है तो हम गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपए जमा करेंगे।
ये राशि एकबार में नहीं बल्कि हर महीने आपके ( आदिवासी महिलाओं ) बैंक अकाउंट में आएगी।
जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: Loksabha Chunav से पहले Congress में पतझड़; BJP Join कर रहे कांग्रेसी Leader से क्यों असहज नजर आ रहे पार्टी के नेता ?
छठी अनुसूची लागू करेंगे, ताकि आदिवासी निर्णय ले सकें
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भाषण आदिवासियों पर ज्यादा फोकस रहा राहुल गांधी ने आदिवासी वोटरों पर फोकस करते हुए कहा- जहां 50 प्रतिशत आदिवासी आबादी है, वहां छठी अनुसूची लागू करेंगे, ताकि आदिवासी अपने निर्णय खुद ले सकें।
राहुल ने कहा- आदिवासियों को नहीं मिल रहा उनका हक
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है।
एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस है। हम आपको आदिवासी कहते हैं। वे आपको वनवासी कहते हैं।
आदिवासी शब्द का अर्थ, वो लोग जो इस धरती के, इस देश के पहले मालिक हैं। वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं। उन्होंने कहा, आज आदिवासियों को उनका हक नहीं मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस की हो गई फजीहत: जिस प्रत्याशी के खिलाफ राहुल गांधी को मांगना था वोट, मंच पर लगा दिया उसी का फोटो
यह भी बोले राहुल
-
आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए हम पेसा कानून लाए, जमीन अधिग्रहण और ट्राइबल बिल लाए।
-
इंदिरा गांधी जी और कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दी और उसका हक दिलाया।
-
बीजेपी को जहां भी मौका मिलता है, आपकी (आदिवासियों ) जमीन छीनकर अडानी जैसे अरबपतियों के हवाले कर देती है।
-
जब आदिवासी युवा बीजेपी से रोजगार मांगता है और शिक्षा पर सवाल करता है, तो उनको पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है।