Advertisment

Opposition Party Patna Meet: पटना में बोले राहुल गांधी, BJP को लेकर कह दी ये बड़ी बात- ‘कहीं नहीं दिखेगी भाजपा’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी।

author-image
Bansal news
Opposition Party Patna Meet: पटना में बोले राहुल गांधी, BJP को लेकर कह दी ये बड़ी बात- ‘कहीं नहीं दिखेगी भाजपा’

पटना। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले शुक्रवार को कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘भारत तोड़ो’ वाली विचारधारा के बीच लड़ाई है।

Advertisment

हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई

राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है। इसलिए हम बिहार आए हैं।

कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में

कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है।’’ उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में मदद के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद किया। राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा भारत को तोड़ने, हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है।

नफरत को नफरत से नहीं खत्म किया जा सकता

आप जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं खत्म किया जा सकता। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है।’’कांग्रेस नेता ने विपक्षी नेताओं की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘देश की विपक्षी पार्टियां यहां आई हैं। एकसाथ मिलकर हम भाजपा को हराने जा रहे हैं।’’

Advertisment

कहीं नहीं दिखेगी भाजपा

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में भाजपा के नेताओं ने लंबे लंबे भाषण दिए, लेकिन नतीजा क्या हुआ, आपने देख लिया। कांग्रेस जैसे ही एकसाथ खड़ी हुई, भाजपा गायब हो गई। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भाजपा कहीं नहीं दिखेगी, कांग्रेस जीतेगी।’’

ये भी पढ़े :

MP weather Update: बिपरजॉय का असर अभी थमा नहीं, प्रदेश में 25 जून तक हो सकती है, मानसून की एंट्री

Surguja News: ग्रामीणों ने कलेक्ट्रर को सौंपा ज्ञापन, सहकारी समिति के प्रबंधक को हटाने की मांग की

Advertisment

Cowin Data Leak:टेलीग्राम से लीक करता था कोविन ऐप का डेटा, डेटा लीक मामले में दो पकड़े गए व्यक्ति

Allahabad High Court: किन्नरों के लिए विशेष शौचालय की मांग वाली याचिका पर रिपोर्ट तलब…

rahul gandhi कांग्रेस राहुल गांधी hindi news Bansal News हिंदी समाचार बंसल न्यूज़ today news national news top news Patna News Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव public meeting Nitish Kumar नीतीश कुमार "Opposition parties meeting Mallikarjun Kharge पटना न्यूज Today Hindi News opposition parties मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा national breaking news आज हिंदी समाचार नवीनतम टीवी समाचार top breaking news दुनिया ताज़ा खबर देश खबर देश ताज़ा खबर बड़ी खबर खबर बड़ी खबर ताज़ा खबर politics hindi news congress विपक्षी दल विपक्षी दलों की बैठक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें