Advertisment

Rahul Gandhi:'ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ', कोविड हालातों को लेकर केंद्र पर फिर भड़के राहुल

Rahul Gandhi:'ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ', कोविड हालातों को लेकर केंद्र पर फिर भड़के राहुल, Rahul Gandhi said divert attention spread lies hide facts by making noise

author-image
Shreya Bhatia
Rahul Gandhi:'ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ', कोविड हालातों को लेकर केंद्र पर फिर भड़के राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और तथ्य छिपाना इस सरकार की नीति है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।

Advertisment

 एक दिन में 4,529 और लोगों की मौत

गौरतलब है भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,529 और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई।

Advertisment
चैनल से जुड़ें