Parliament Debate: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच हाल ही में तीखी बहस देखने को मिली। राहुल गांधी ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करवाने के लिए अमेरिका का दौरा किया था।
राहुल गांधी का बयान
3 फ़रवरी को राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने के लिए भारत सरकार ने विशेष प्रयास किए थे। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्होंने खुद अमेरिका जाकर इस निमंत्रण के लिए पैरवी की थी।
एस. जयशंकर का पलटवार
राहुल गांधी के बयान के कुछ ही घंटों बाद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनके दावे को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया था, और न ही भारत सरकार ने इसके लिए कोई अनुरोध किया था। यह पूरी तरह से झूठा आरोप है।”
जयशंकर ने यह भी जोड़ा कि कूटनीति और विदेश नीति के मामलों में सही जानकारी होना आवश्यक है, और बिना तथ्यों के इस तरह के बयान देना गलत है।
ये खबर भी पढ़ें ..PM Mudra Yojana: बिजनेस के लिए बिना गारंटी के चाहिए लोन, तो इस सरकारी स्कीम में करें एप्लाई, ये है आवेदन की पूरी प्रोसेस
संसद में गरमाई राजनीति
राहुल गांधी और एस. जयशंकर की इस बहस के दौरान संसद में माहौल काफी गर्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री इस बहस के दौरान हस्तक्षेप करने के लिए आगे आए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
भाजपा में राहुल गांधी के बयान को बताया भ्रामक
इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में भी तीखी प्रतिक्रियाएँ आईं। भाजपा ने राहुल गांधी के बयान को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया, जबकि कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की ‘कूटनीतिक असफलता’ के रूप में पेश किया।
ये खबर भी पढ़ें..भोपाल के शायर अंजुम बाराबंकवी ने लिखी श्रीराम पर गजल, पीएम नरेंद्र मोदी को आई पसंद,पत्र लिखकर की तारीफ
भोपाल के रहने वाले मुस्लिम शायर अंजुम बाराबंकवी ने श्री राम पर पर गजल लिखी थी और इसके अवलोकन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह किया था अब इस पर पीएमओ की ओर से प्रतिक्रिया जाहिर की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल उनकी गजल को पढ़ा,बल्कि पत्र लिखकर आभार भी व्यक्त किया पूरी खबर पढ़ें