Advertisment

Rahul Gandhi Press Conference : हमें मालूम हैं हमारे साथ खड़े विपक्ष के नेता ! यात्रा के प्रोटोकॉल पर दिया बयान

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi Press Conference : हमें मालूम हैं हमारे साथ खड़े विपक्ष के नेता ! यात्रा के प्रोटोकॉल पर दिया बयान

Rahul Gandhi Press Conference : राजनीतिक गलियारे से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान चर्चा में आया है जिसमें राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया है कि, खासतौर से RSS और BJP के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है।

Advertisment

हमारे साथ खड़े विपक्ष के नेता

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, मैं उनको अपना गुरु मानता हूं कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं और यह हमें मालूम हैं। भारत जोड़ो के दरवाजे उन सबके लिए खुले हैं जो भी भारत को जोड़ना चाहता है। हम (भारत जोड़ो में आने के लिए) किसी को नहीं रोकेंगे। मायावती जी और अखिलेश जी हिंदुस्तान में मोहब्बत चाहते हैं, नफरत नहीं। जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग। CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं।

मैं शहीद परिवार से हूं -राहुल गांधी

यहां पर कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है। हम नहीं चाहते कि इस चीज़ को लापरवाही से लें और सेना राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल की जाए और उसका नुकसान हमारे जवानों, उनके परिवारों को हो: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (मैं शहीद परिवार का हूं और मैं जानता हूं कि जब एक युवा अपनी जान देता है तो उसके परिवार पर क्या गुजरती है। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में कोई ऐसा नहीं है जो यह समझता हो। हम नहीं चाहते कि हमारी सेना से कोई जवान शहीद हो।

Advertisment

rahul gandhi rahul gandhi news rahul gandhi latest news rahul gandhi speech press conference Rahul Gandhi press conference rahul gandhi live rahul gandhi yatra rahul gandhi bharat jodo yatra bharat jodo yatra rahul gandhi press conference of rahul gandhi press conference rahul gandhi rahul gandhi latest press conference rahul gandhi live today rahul gandhi press conference latest rahul gandhi press conference live rahul gandhi press conference today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें