Advertisment

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल के आरोप पर बीजेपी का पलटवार - 'धमाका करने आए थे, ड्रामा करके गए'

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां वे 'वोट चोरी' से जुड़े बड़े सबूत पेश कर सकते हैं। उन्होंने इसे 'हाइड्रोजन बम' जैसा खुलासा बताते हुए 2024 लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Shaurya Verma
Rahul Gandhi Press Conference vote-chori-hydrogen-bomb-voter-adhikar-yatra hindi news zxc

Rahul Gandhi Press Conference: आज नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने 'वोट चोरी' से जुड़े नए सबूत पेश किए और वोटर लिस्ट से नाम काटने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि यह खुलासा अभी 'हाइड्रोजन बम' नहीं है, असली 'हाइड्रोजन बम' आगे आने वाला है।

Advertisment

कुछ दिन पहले 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस जल्द ही 'वोट चोरी' के मामले में बड़ा खुलासा करेगी।

राहुल ने पहले कहा था कि इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई, खासकर कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में जहां एक लाख से अधिक वोट कथित रूप से 'चुराए' गए। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर 'परमाणु बम' जैसी गंभीर चोट बताते हुए पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया।

1:50 PM  

राहुल गांधी की पीसी के बाद बीजेपी का पलटवार  

publive-image

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले इन्होंने हाइड्रोजन बम की बात की। लेकिन धमाका करना इनके बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये धमाका नहीं केवल ड्रामा कर सकते हैं।

Advertisment

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। उनकी हताशा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है। माफ़ी मांगना और अदालतों से फटकार खाना राहुल गांधी की दिनचर्या बन गई है।

1:00 PM  

वोट चोरी पर राहुल गांधी के आरोप गलत, आया चुनाव आयोग का जवाब

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज किया है. आयोग ने कहा कि गांधी का दावा कि वोट ऑनलाइन हटाए जा सकते हैं, पूरी तरह गलत और निराधार है. किसी भी व्यक्ति का नाम बिना उसकी बात सुने सूची से हटाया नहीं जा सकता. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी के द्वारा हटाना संभव नहीं है और इस तरह की धारणा भ्रामक है.

https://twitter.com/ECISVEEP/status/1968571868769829239

आयोग के जवाब से पहले राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार पर ‘‘वोट चोरों’’ और ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’’ को बचाने का आरोप लगाया. यही नहीं कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थकों के वोट सुनियोजित तरीके से हटाए जा रहे थे.

Advertisment

11:40 AM   

राहुल गांधी - "ये काम कोई कार्यकर्ता नहीं बल्कि बड़े सिस्टम लेवल पर किया जा रहा है"

राहुल गांधी ने कहा, "यह प्रक्रिया किसी व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि केंद्रीकृत तरीके से हो रही है। इसे लोग नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर संचालित कर रहा है। सीरियल नंबरों को देखें तो साफ है कि एक प्रोग्राम बूथ पर सूचीबद्ध पहले नाम को चुनता है और उसी का उपयोग वोट हटाने के लिए करता है। इसके लिए ऑटोमेटेड प्रोग्राम चलाया गया, ताकि हर बूथ पर पहला मतदाता ही आवेदक के रूप में दर्ज हो। फिर राज्य से बाहर के मोबाइल नंबर लेकर उनके जरिए आवेदन दाखिल किए गए। हमें पूरा विश्वास है कि यह काम बड़े पैमाने पर और सेंट्रलाइज्ड तरीके से हुआ है। यह किसी कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की साजिश है।"

11:36 AM   

'आलंद में वोटर्स के नाम से दाखिल किए गए 6018 आवेदन लेकिन उन्हें खबर ही नहीं', बोले राहुल गांधी 

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा, "आलंद में कुल 6,018 आवेदन मतदाताओं के नाम पर डाले गए, जबकि जिनके नाम पर ये आवेदन किए गए उन्होंने कभी कोई आवेदन ही नहीं किया. यह पूरा काम सॉफ्टवेयर के जरिए अपने आप हुआ. वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए कर्नाटक से बाहर के अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया और इसका निशाना खासतौर पर कांग्रेस समर्थक मतदाता थे."

11:29 AM    

 publive-image

11:21 AM   

राहुल गांधी - 'मैं इस मंच से सिर्फ सच ही बोलूंगा'  

publive-image

राहुल गांधी ने कहा, “भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं जिन्होंने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। मैं इस मंच से वही बातें कहूंगा जो 100 प्रतिशत सच हैं। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश, संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था से गहरा प्रेम करता है और उसी की रक्षा कर रहा हूं। यहां जो भी कहूंगा, वह पूरी तरह सबूतों पर आधारित होगा और जिसे आप स्वयं परख सकेंगे।”

11:15 AM   

'किसी ताकत ने सिस्टम हाईजैक करके वोट डिलीट किए', राहुल का बड़ा आरोप

[caption id="attachment_897225" align="alignnone" width="998"]publive-image evidence 4[/caption]

राहुल गांधी ने कहा, “आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है, जहां 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की गई। हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट हुए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी। ये मामला इसलिए पकड़ा गया क्योंकि एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है। जब उसने जांच की तो पता चला कि उसके पड़ोसी के नाम से वोट डिलीट किया गया था। लेकिन पड़ोसी ने साफ कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। यानी न तो जिस व्यक्ति का वोट डिलीट हुआ और न ही जिस पर आरोप लगा—दोनों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। असल में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए।”

11:12 AM  

[caption id="attachment_897224" align="alignnone" width="1000"]publive-image Evidence 2[/caption]

11:10 AM 

'कर्नाटक के आलंद में खत्म किए गए 6018 वोट', राहुल ने लगाया आरोप

publive-image

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं. देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा.' राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट खत्म किए गए.

11:08 AM 

[caption id="attachment_897215" align="alignnone" width="1000"]publive-image Evidence 1[/caption]

11:01 AM 

publive-image

10:13 AM 

'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए', राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए'

https://twitter.com/INCIndia/status/1968530719560393193

Rahul Gandhi Hydrogen Bomb Rahul Gandhi Press Conference 2025 Vote Chori Evidence Congress Lok Sabha Election 2024 Rigging Karnataka Mahadevapura Voter Scam PM Modi vs Rahul Gandhi News Voter Adhikar Yatra Highlights Election Commission Controversy India Rahul Gandhi Big Revelation Congress BJP Election Fight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें