Advertisment

Rahul Gandhi Press Conference Live: बिहार वोटिंग से पहले राहुल गांधी की PC, नाम रखा H-Files, कहा-बिहार में होगी वोट चोरी

Rahul Gandhi Press Conference Live: कल 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा था- हाइड्रोजन बम लोडिंग।

author-image
anurag dubey
Rahul Gandhi Press Conference Live: बिहार वोटिंग से पहले राहुल गांधी की PC, नाम रखा H-Files, कहा-बिहार में होगी वोट चोरी

हाइलाइट्स 

  • बिहार में पहले फेज की वोटिंग से पहले  राहुल गांधी की पीसी
  • कहा- हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी, बिहार में भी जारी रहेगा वही खेल
  • कांग्रेस ने नाम दिया पीसी का H फाइल्स
Advertisment

Rahul Gandhi Press Conference Live: बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान से एक दिन पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ़ प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं। इसे कांग्रेस ने 'H फाइल्स' नाम दिया है। राहुल गांधी ने पीसी करते हुए चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

— Congress (@INCIndia) November 5, 2025

कल 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा था- हाइड्रोजन बम लोडिंग।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025


राहुल का आरोप 'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, अबकी बार बिहार की बारी'

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा, राहुल यहीं रूके  उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में करीब 25 लाख वोट की चोरी हुई उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची हमें लास्ट मोमेंट पर दी गई. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के कई वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में जेन-जी और युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र बचा सकते हैं। 
यह भी पढ़ें: UP NEWS: एटा में 3 बच्चों की मां इंस्टाग्राम प्रेमी संग भागी, कोर्ट में बोली पति जबरन करवाता था गलत काम!

Advertisment

राहुल की पीसी पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब

राहुल गांधी के एच-फाइल्स पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि हाउस नंबर जीरो क्यों अलॉट किया जाता है. चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि जिन इलाकों में पंचायत या निकाय की ओर से हाउस नंबर अलॉट नहीं किए गए हैं, उन इलाकों में बीएलओ यह नंबर दे देते हैं. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में धांधली के आरोप भी खारिज कर दिए और कहा कि मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील पेंडिंग नहीं है। 90 विधानसभा सीटों को लेकर 22 चुनाव याचिकाएं हाईकोर्ट में पेंडिंग हैं।

राहुल गांधी का प्रेजेंटेशन और ब्राजील की मॉडल का जिक्र

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक प्रेजेंटेशन (Presentation) दिखाया। इसमें उन्होंने दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा के 10 मतदान केंद्रों (Booths) पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने उस मॉडल की तस्वीर भी पत्रकारों को दिखाई और कहा कि यह नाम बदल-बदल कर वोट डालती रही  कभी स्वीटी, कभी सीमा और कभी सरस्वती के नाम से।

सीएम नायब सैनी ने खुद ‘व्यवस्था’ की बात कही थी"

राहुल गांधी ने सबसे पहले एक वीडियो क्लिप दिखाई जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से दो दिन पहले सीएम सैनी ने एक बयान में “व्यवस्था” शब्द का जिक्र किया था। राहुल ने सवाल उठाया  “आखिर यह व्यवस्था क्या थी?” और आरोप लगाया कि उसी व्यवस्था के तहत हरियाणा में कांग्रेस की हार सुनिश्चित की गई।

Advertisment

हाउस नंबर 0 ये गलती नहीं, साज़िश है

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का कहना है कि हाउस नंबर 0 (House Number 0) उन लोगों का होता है जिनका कोई घर नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने जांच की। कई ऐसे घर मिले जिनका नंबर 0 है, लेकिन वहां कोई नहीं रहता। कुछ घरों में 66 से लेकर 100 से ज्यादा वोटर दिखाए गए, जबकि वास्तविकता में वह घर खाली था। यह कोई गलती नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हेराफेरी है।”

Lumpy Virus MP: प्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप, सात जिलों में संक्रमण की पुष्टि, पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) का संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन गया है। प्रदेश के सात जिलों में इस वायरस का असर तेजी से फैल रहा है। भोपाल स्थित उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला (High Security Animal Disease Laboratory) में जांच के बाद लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद पशुपालन विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है और संक्रमित क्षेत्रों में टीकाकरण और रोकथाम की कार्रवाई शुरू कर दी है। लंपी वायरस से रोजाना औसतन 10 से 12 गौवंश की मौत इस बीमारी के कारण हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
rahul gandhi Rahul Gandhi press conference Vote Chori
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें