Advertisment

राहुल गांधी का मोदी पर आरोप: प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट के लिए मांग रहे वोट, देश की महिलाओं से माफी मांगें

Rahul Gandhi: पीएम मोदी मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री देश की महिलाओं से माफी मांगें

author-image
BP Shrivastava
राहुल गांधी का मोदी पर आरोप: प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट के लिए मांग रहे वोट, देश की महिलाओं से माफी मांगें

हाइलाइट्स

  • 14 अप्रैल को मोदी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना के समर्थन में रैली की थी
  • प्रज्ज्वल ने 400 महिलाओं से रेप किया
  • मोदी इसका जवाब दें और देश की महिलाओं से माफी मांगें
Advertisment

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है।

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर मास रेपिस्ट (Rapist) के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया और कहा कि यही है मोदी की गारंटी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आम चुनाव के लिए कनार्टक के शिवमोगा में चुनाव प्रचार के दौरान सभा भी की।

Advertisment

राहुल ने यहां जेडीएस (JDS) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) के रेप से संबंधित मामले को दमदारी से उठाया।

यहां बता दें कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं।

प्रज्ज्वल (Prajjwal Revanna) पर कई महिलाओं ने रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में केस दर्ज हो चुका है और प्रज्ज्वल विदेश जा चुके हैं।

Advertisment

मोदी ने 14 अप्रैल की सभा में यह कहा था

मोदी महज 18 दिन पहले 14 अप्रैल को इसी प्रज्ज्वल (Prajjwal Revanna) के समर्थन में मैसूर में रैली कर रहे थे।

तब मोदी ने कहा था, 'आज भारतीय राजनीति में देवगौड़ा सीनियर मोस्ट नेता हैं। उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत बड़ा सौभाग्य है।

मैसुरु से यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार, चामराजनगर से एस बालाराज, हासन से प्रज्ज्वल रेवन्ना और मांड्या से मेरे मित्र एचडी कुमारस्वामी, आने वाली 26 अप्रैल को इनके लिए आपका हर वोट मोदी को मजबूती देगा।

Advertisment

देश का भविष्य तय करेगा।'

प्रज्ज्वल ने 400 महिलाओं का रेप किया, मोदी माफी मांगें- राहुल

इसी का हवाला देते हुए राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘कर्नाटक में सबसे बड़ा इश्यू प्रज्ज्वल रेवन्ना का है।

पीएम मोदी ने उसके समर्थन में प्रचार किया है। उसने ( प्रज्ज्वल ने ) 400 महिलाओं का मास रेप किया है। पीएम मोदी को इसका जवाब और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।'

राहुल के PM पर लगाए आरोप, बोले- वे सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार

  • राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, 'प्रज्ज्वल रेवन्ना 400 महिलाओं का रेप करता है, वीडियो बनाता है। इसे मास रेप ( कइयों के साथ दुष्कर्म ) कहा जाता है।
  • कर्नाटक में मंच पर प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे हैं। जब प्रधानमंत्री आपसे वोट मांग रहे थे तो उन्हें पता था कि प्रज्ज्वल रेवन्ना ने क्या किया था?'
  • प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने एक मास रेपिस्ट को मंच पर लाकर उसे समर्थन देने की बात की। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने देश की हर महिला का अपमान किया है।
  • उनके (मोदी) पास सारी मशीनरी है, इंटेलिजेंस है, कस्टम्स है, तब भी प्रधानमंत्री ने इस मास रेपिस्ट को जर्मनी जाने दिया। ये उनकी गारंटी है।
Advertisment

'प्रज्ज्वल के लिए कोई वीजा नोट जारी नहीं किया'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को कहा, 'सांसद ( प्रज्ज्वल रेवन्ना ) की जर्मनी यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय से न तो कोई राजनीतिक मंजूरी मांगी गई थी और न ही जारी की गई थी।'

उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने सांसद ( प्रज्ज्वल ) के लिए किसी अन्य देश के लिए कोई वीजा नोट भी जारी नहीं किया है। उन्होंने राजनयिक पासपोर्ट पर यात्रा की।

प्रज्ज्वल हासन सीट से प्रत्याशी

रेवन्ना हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहीं से मौजूदा सांसद हैं। हासन में 26 अप्रैल को दूसरे फेज में वोटिंग हो चुकी है।

Advertisment

इससे पहले भी रेवन्ना मोदी की रैलियों में साथ दिख चुके हैं। कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच गठबंधन है। रेवन्ना पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है।

रेवन्ना के अश्लील वीडियो केस की टाइमलाइन

  • 26 अप्रैल: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए।
  • 27 अप्रैल: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्ज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। इस दौरान बीजेपी नेता देवराज ने दावा किया कि प्रज्ज्वल के पेन ड्राइव में 2900 से ज्यादा अश्लील वीडियो हैं। वोटिंग के बाद वे जर्मनी रवाना हो गए।
  • 28 अप्रैल: वायरल वीडियो को लेकर रेवन्ना के घर काम करने वाली मेड ने प्रज्ज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
  • 2 मई: रेवन्ना के खिलाफ विशेष जांच दल (SIT) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें