Advertisment

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: राहुल गांधी पचमढ़ी पहुंचे, कांग्रेस जिलाध्यक्षों को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोपहर 3.30 बजे पचमढ़ी में पहुंचे।

author-image
sanjay warude
Rahul Gandhi Pachmarhi Visit

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit

हाइलाइट्स

  • 8 और 9 नवंबर में पचमढ़ी में रहेंगे राहुल
  • सीआरपीएफ की सुरक्षा में पहुंचे राहुल गांधी
  • मल्लिकार्जुन खड़गे के भी आने की संभावना
Advertisment

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पचमढ़ी (Pachmarhi) में पहुंच चुके हैं।  वे यहां पार्टी के प्रशिक्षण कैम्प में प्रदेश के जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे।

दिल्ली से विशेष विमान से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भोपाल (Bhopal) पहुंचे। एयरपोर्ट (Bhopal Airport) से सीधे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी (Pachmarhi) रवाना हुए। शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 3.30 बजे पचमढ़ी (Pachmarhi) में पहुंचे। पचमढ़ी (Pachmarhi) उतरते ही वे सीधे होटल हाईलैंड पहुंचे। कुछ ही देर में पार्टी के प्रशिक्षण कैम्प में शामिल होंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  प्रशिक्षण कैम्प में एक सत्र को संबोधित करेंगे। वे पहाड़ी पर स्थित रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री निवास) में रात्रि विश्राम करेंगे।

गांधी परिवार के तीसरे सदस्य

शनिवार शाम 4.30 बजे होटल हाइलैंड जाते समय गांधी चौक पर रुककर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। कांग्रेस नेता गोपालदास कावरा और पंकज जायसवाल के मुताबिक, 1989 में राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था और 1998 में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पुष्प अर्पित किए थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  परिवार के तीसरी सदस्य होंगे।

Advertisment

कमलनाथ नहीं पहुंचे कैम्प

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आगमन से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) समेत कई अन्य दिग्गज नेता पचमढ़ी (Pachmarhi) पहुंच चुके हैं, लेकिन कमलनाथ नहीं आएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नाम से भी रविशंकर भवन में एक कमरा आरक्षित किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंध

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दौरे को देखते हुए पचमढ़ी में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी कर दी गई है। नर्मदापुरम (Narmadapuram), भोपाल (Bhopal) और आसपास के जिलों से विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सीआरपीएफ (CRPF) के विशेष सुरक्षा घेरे में है। शहर के चौक-चौराहों पर सशस्त्र बल तैनात हैं।

यह खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी के राजगढ़ और इंदौर में पारा 7°C, भोपाल तीसरा सबसे ठंडा शहर, रबी फसल बोवनी के लिए मौसम अनुकूल

Advertisment

ड्रोन समेत अन्य उड़ाने बंद

प्रशासन ने 8 से 9 नवंबर तक पूरे पचमढ़ी क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर और UAV उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। ड्रोन रूल-2021 के उल्लंघन पर उपकरण जब्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

दूल्हा, बैंड, बारात तैयार, दूल्हा गायब-CM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने अपने भाषण में कहा, "उन्हें (राहुल गांधी को) चुनाव जीतना है तो कहां होना चाहिए? बिहार में, लेकिन वह हमारे पचमढ़ी में हैं। पप्पू को समझ ही नहीं आता चुनाव होता कैसे है। दूल्हा तैयार, बैंड तैयार, बारात तैयार और अचानक दूल्हा गायब। ऐसे है राहुल गांधी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

Indore BJP: इंदौर में बीजेपी नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन का तंज, जो झंडा उठाकर घूमते थे, आज सरकारी गाड़ी में घूम रहे

Indore BJP

Indore BJP Controversy: इंदौर में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन ने बिना किसी का नाम लिए मंच से तीखा तंज कसा। उनके बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

rahul gandhi hindi news bhopal news MP news digvijay jitu patwari Pachmarhi Congress Tanning Camp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें