Advertisment

Rahul Gandhi On Pappu : मुझे इस नाम से कोई दिक्कत नहीं ! पप्पू बोले जाने पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi On Pappu : मुझे इस नाम से कोई दिक्कत नहीं ! पप्पू बोले जाने पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi On Pappu: राजनीति हो या हर जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Rahul Gandhi)  को पप्पू कहकर मजाक बनाया जाता है क्या आपने सोचा है राहुल को इस बात का कितना बुरा लगता है इसे लेकर राहुल गांधी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे इस नाम से कोई दिक्कत नहीं है।

Advertisment

मेरी दादी को कहते थे गूंगी गुड़िया

आपको बताते चलें कि, इस पप्पू बुलाए जाने के टैग पर राहुल गांधी ने कहा कि, पहले मेरी दादी (इंदिरा गांधी) (Indira Gandhi) को भी गूंगी गुड़िया (Gungi Gudiyaan) कहा जाता था जो आज आयरन लेडी (Iron Lady) के नाम से जानी जाती हैं। जो लोग आज उन्हें पप्पू कहते हैं वो दरअसल अंदर से उनसे डरते हैं. वो नाखुश हैं. मुझे किसी भी नाम से बुलाया जाए मुझे कोई परेशानी नहीं. मैं उस नाम का स्वागत करूंगा।

अभी भारत जोड़ो यात्रा पर लगा है ब्रेक

आपको बताते चलें कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी जिसके बाद अब वो 9 दिन के ब्रेक पर है. वहीं अब 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर यात्रा को पूरा करेगी. जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल होंगे।

PM Modi rahul gandhi Congress कांग्रेस राहुल गांधी sonia gandhi bjp भाजपा सोनिया गांधी Amit Shah gungi gudiyaan indra gandhi pappu Rahul Gandhi On Pappu इंद्रा गांधी पप्पू पीएम मोदी पर अमित शाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें