Rahul Gandhi Office Attack: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल के वायनाड दफ्तर में बीते दिन शुक्रवार दोपहर कुछ बदमाशों में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
इस मामले में इनका नाम आया सामने
आपको बताते चलें कि, इस घटना में कांग्रेस ने इस मामले में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का हाथ होने का आरोप लगाया है। कहा कि, SFI के गुंडों ने पार्टी कार्यालय में मौजूद स्टाफ से मारपीट भी की। यहां पर तोड़फोड़ का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार दोपहर को वायनाड में कुछ लोग कांग्रेस सांसद के दफ्तर की खिड़कियों पर चढ़ गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
सीएम को ठहराया जिम्मेदार
आपको बताते चलें कि, इस घटना में कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताया है। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने आरोप लगाया कि केरल में अराजकता फैल गई है।