भोपाल। Rahul Gandhi MP Visit: विधानसभा चुनाव के पहले दिग्गज नेताओं के दौरे पर दौरे हो रहे हैं। आपको बता दें 25 सितंबर को पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी 30 सितंबर को शाजापुर आने वाले हैं। आपको बता दें इसके पहले भी राहुल गांधी एमपी आने वाले थे। लेकिन कुछ कारणों के चलते वह रद्द हो गया था। लेकिन अब एक फिर कार्यक्रम में बदलाव लाते हुए वे 30 सितंबर को एमपी आ रहे हैं। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
पहले शहडोल आने वाले थे अब आएंगे शाजापुर
आपको बता दें पहले वे शहडोल आ रहे थे लेकिन अब वे शाजापुर के कालापीपल आ रहे हैं। इसे लेकर कार्यक्रम पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे कुणाल चौधरी की विधानसभा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का समर्थन मिलने के बाद ये दौरा तय किया गया है।
यह भी पढ़ें:
Swara Bhasker Mother: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, बेटी को दिया जन्म
53rd Dadasaheb Phalke Award: मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान को मिला सम्मान, मंत्री ठाकुर ने कहा ये
Disease ‘X’: जल्द आ सकता है कोरोना से 7 गुना ज्यादा खतरनाक वायरस, WHO ने जारी किया अलर्ट
MP Election 2023, MP Election 2023 in hindi, Rahul Gandhi MP Visit on September 30, Rahul Gandhi MP Visit , Rahul Gandhi MP Visit in hindi, shajapur news , shajapur Kalapipal news, news in hindi