Advertisment

राहुल गांधी ने एडीजीपी वाई पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात: कहा – “दलित अफसर को सिस्टमेटिक तरीके से परेशान किया गया

Rahul Gandhi meets Puran Kumar family: हरियाणा एडीजीपी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में आठ दिन बाद भी पोस्टमार्टम पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में परिवार से मुलाकात कर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

author-image
Shaurya Verma
rahul-gandhi-meets-puran-kumar-family-amneet-puran-notice-ips-laptop-cfsl-investigation-hindi-news-zxc


हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी ने पूरन कुमार परिवार से की मुलाकात

  • बीजेपी सरकार पर राहुल गांधी के गंभीर आरोप

  • आठ दिन बाद भी पोस्टमार्टम पर सहमति नहीं

Advertisment

Rahul Gandhi meets Puran Kumar family:हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पोस्टमार्टम को लेकर आठ दिन बाद भी फैसला नहीं हो सका है। परिवार अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है और इसी बीच इस पूरे मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे और एडीजीपी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

राहुल ने पूरन परिवार से की मुलाकात 

राहुल गांधी ने परिवार के साथ करीब 15 से 20 मिनट तक बातचीत की। उन्होंने एडीजीपी की पत्नी और बेटियों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने परिवार को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राहुल गांधी ने कहा, “पूरन कुमार को कई सालों से सिस्टमेटिक तरीके से परेशान किया जा रहा था, उनके करियर और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। यह केवल एक दलित अधिकारी की मौत का मामला नहीं है, बल्कि पूरे दलित समाज को यह संदेश दिया जा रहा है कि चाहे आप कितने भी बड़े पद पर हों, आपकी आवाज दबाई जा सकती है।” 

राहुल की BJP से अपील  

[caption id="" align="alignnone" width="948"]publive-image राहुल गांधी ने दिवंगत को वाई पूरन को दी श्रद्धांजलि[/caption]

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील की कि वे अपने दिए गए आश्वासन को पूरा करें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें। राहुल ने कहा, “पूरन कुमार के साथ सुनियोजित भेदभाव किया गया। सरकार को इस अन्याय के खिलाफ तुरंत कदम उठाने चाहिए और परिवार को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी जानी चाहिए।”

Advertisment

इस दौरान राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और अन्य नेता शामिल थे।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]IPS officer's death: Haryana on alert as tensions rise; Rahul Gandhi meets  family- The Week राहुल गांधी ने पूरन परिवार से की मुलाकात[/caption]

वहीं, परिवार अब भी पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है कि जब तक छुट्टी पर भेजे गए डीजीपी शत्रुजीत कपूर और पूर्व रोहतक एसपी को नामजद नहीं किया जाता, तब तक वे सहमति नहीं देंगे। चंडीगढ़ पुलिस ने फिलहाल दोनों को आरोपी नहीं बनाया है।

Advertisment

कांग्रेस के बाद अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी दोपहर में चंडीगढ़ पहुंचकर एडीजीपी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे।

अमनीत पूरन को चंडीगढ़ पुलिस का नोटिस  

[caption id="" align="alignnone" width="1011"]publive-image चंडीगढ़ पुलिस ने अमनीत पूरन कुमार को लैपटॉप सौंपने के लिए नोटिस भेजी[/caption]

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। चंडीगढ़ पुलिस ने दिवंगत आईपीएस की पत्नी अमनीत पूरन कुमार को नोटिस जारी कर उनका लैपटॉप सौंपने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि इस लैपटॉप को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) भेजकर सुसाइड नोट की प्रामाणिकता और ईमेल विवरणों की जांच की जाएगी।

संदिग्ध मौत का मामला

आईपीएस पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ स्थित अपने घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत से एक दिन पहले, 6 अक्टूबर को उन्होंने अपनी पत्नी अमनीत पूरन कुमार के नाम वसीयत लिखी और आठ पेज का सुसाइड नोट तैयार किया। यह नोट ड्राफ्ट के रूप में उनके लैपटॉप में सेव था।

चंडीगढ़ पुलिस का मानना है कि यह लैपटॉप वाई पूरन कुमार केस की जांच में अहम सबूत साबित हो सकता है। लैपटॉप की जांच से यह स्पष्ट होगा कि सुसाइड नोट वास्तव में आईपीएस पूरन कुमार ने खुद लिखा था और नोट किस समय किन लोगों को ईमेल किया गया था।

ईमेल और समयरेखा की जांच 

[caption id="" align="alignnone" width="948"]publive-image जांच करते हुए पुलिसवाले[/caption]

पुलिस लैपटॉप के जरिए यह भी पता लगाएगी कि पूरन कुमार ने सुसाइड नोट कितने लोगों को ईमेल किया और प्राप्तकर्ताओं ने नोट को कब पढ़ा। यह जानकारियां आईपीएस पूरन कुमार मौत मामले में समयरेखा स्पष्ट करने और संभावित साजिश के दावों की जांच में मदद करेंगी।

पत्नी ने नहीं सौंपा लैपटॉप

जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) को अब तक अमनीत पूरन कुमार ने लैपटॉप नहीं सौंपा है। अमनीत उस वक्त जापान में मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ थीं। पूरन कुमार की मौत की खबर मिलने पर उन्होंने फोन किया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर बेटी अमूल्या को घर भेजा, जिसने बेसमेंट में पिता का शव पाया।

परिवार की मांग और आरोप

पूरे परिवार ने आरोपी अधिकारियों को FIR में नामजद करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। परिवार ने कहा कि जब तक यह नहीं होगा, वे IPS पूरन कुमार के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।

आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड नोट में 13 अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न, करियर बर्बाद करने और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मुख्य आरोपी डीजीपी सत्रुजीत कपूर पर आरोप है कि उन्होंने पूरन को नौकरी से स्थायी रूप से हटाने की साजिश रची। वहीं, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया को भी हटाया गया और उनकी जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का एसपी बनाया गया।

डीजीपी सत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया

मामले की सुर्खियों के बीच हरियाणा प्रशासन ने 12 अक्टूबर को रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया को हटाया। इसके बाद 14 अक्टूबर को डीजीपी सत्रुजीत कपूर को जांच पूरी होने तक लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया।

राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचेंगे

इस मामले को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में कांग्रेसी सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शाम चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। राहुल गांधी से पहले कई विपक्षी नेता भी पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं।

IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया हटाए गए, परिवार का आरोप – जबरदस्ती PGI ले गए डेडबॉडी 

_Haryana Ips Y Puran Kumar Suicide case SP Narendra Bijarnia removed hindi news zxc
 हरियाणा के वरिष्ठ IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार ने रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP नियुक्त किया गया है। फिलहाल नरेंद्र बिजारणिया को कहीं नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Haryana IPS Suicide Amneet Puran Kumar Notice: Y Puran Kumar case IPS Puran Kumar death Chandigarh police probe suicide note investigation CFSL laptop investigation Haryana IPS suspicious death DGP Satrujit Kapoor on long leave Rohtak SP Narendra Bijarnia Rahul Gandhi meets Puran Kumar family
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें