हाइलाइट्स
-
विपक्ष के नेता राहुल गांधी की MP के बुजुर्ग से मुलाकात
-
बुजुर्ग को देखकर राहुल गांधी ने रोका काफिला
-
राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे 94 साल के करुणा मिश्रा
Rahul Gandhi Meets Old Man Of MP: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में अचानक अपना काफिला रोक दिया। वजह थी हाथ में तिरंगा लिए खड़े एक बुजुर्ग। 94 साल के करुणा मिश्रा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। वे दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from his residence.
Rahul Gandhi will attend Congress's 'Voter Adhikar Yatra' beginning from Sasaram, Bihar, today. RJD leaders Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Yadav and others to join the yatra. pic.twitter.com/ii1s5kViff
— ANI (@ANI) August 17, 2025
वोट अधिकार यात्रा में शामिल होना चाहते थे बुजुर्ग
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुजुर्ग से करीब 1 मिनट तक चर्चा की। बुजुर्ग ने राहुल गांधी से कहा कि वे बिहार में हो रही वोट अधिकार यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें बिहार ले जाने की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
#WATCH | Delhi: Karuna Prasad Mishra, a supporter of Rahul Gandhi, says, "I am a voter of Sidhi, Madhya Pradesh. I have an old relationship with Rahul Gandhi… Today, I discussed with him about his trip to Bihar. He said that he will make arrangements for me to go to Bihar…" https://t.co/nsE001t5OY pic.twitter.com/kIpxTq441S
— ANI (@ANI) August 17, 2025
सीधी के चुरहट में रहते हैं करुणा मिश्रा
94 साल के करुणा मिश्रा सीधी के चुरहट के रहने वाले हैं। वे कांग्रेस से इंदिरा गांधी के समय से जुड़े हैं। करुणा मिश्रा पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के परिवार से जुड़े रहे हैं। वे दिग्विजय सिंह को अपना समधी कहते हैं।
राहुल गांधी के साथ पदयात्रा कर चुके हैं करुणा मिश्रा
MP के करुणा मिश्रा ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी। करुणा मिश्रा उज्जैन से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा में पदयात्रा करके गए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि यात्रा के दौरान हमें जरा सी भी तकलीफ नहीं हुई।
ये खबर भी पढ़ें: विद्या बालन 46 की उम्र में भी एकदम फिट, जानें डाइट सीक्रेट्स
भारत जोड़ो यात्रा में करुणा मिश्रा के लिए राहुल ने कराई थी अलग व्यवस्था
करूणा मिश्रा ने बताया था कि रोज जब उन्हें (राहुल गांधी) लगता था कि दादा थक गए तो किसी को भेजकर हमें बुलवा लेते थे। पानी पिलाकर दिग्विजय सिंह से कहते थे कि दादा को गाड़ी में बिठाइए। उन्होंने मेरे लिए एक अलग से गाड़ी की व्यवस्था की थी। छोटी गाड़ी में 4 रजाई, तकिया गद्दे की व्यवस्था अलग से की थी। उन्हें ये समझ आ गया था कि दादा कंटेनर में नहीं रह पाएंगे। इसलिए अलग से इंतजाम किए थे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उम्मीदवार, अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल
Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति बन सकते हैं। NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया है। सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…