/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZKgegcq1-Rahul-Gandhi-Meeting-MP-Congress-leaders-Pachmarhi-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
विपक्ष के नेता राहुल गांधी का MP दौरा
पचमढ़ी में कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग
कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए चेतावनी
Rahul Gandhi Meeting: विपक्ष के नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। पचमढ़ी में राहुल गांधी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक की। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेताओं ने बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। पार्टी में समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
संगठन मजबूत करने पर चर्चा
विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मीटिंग में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई। जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण संगठन को मजबूत करने में कारगर साबित होता है।
[caption id="attachment_928095" align="alignnone" width="902"]
मीटिंग में विपक्ष के नेता राहुल गांधी[/caption]
अगले 3 साल के लिए लक्ष्य तय करने की बात
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सभी नेताओं को मोटिवेट किया है। उन्होंने पार्टी में समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। अगले 3 साल के लिए लक्ष्य तय करने की बात कही है। राहुल गांधी ने आगामी 3 साल के लिए पार्टी के संगठन गांव तक पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं।
बदले जा सकते हैं काम नहीं करने वाले जिला अध्यक्ष
[caption id="attachment_928098" align="alignnone" width="449"]
विपक्ष के नेता राहुल गांधी[/caption]
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने मीटिंग में कहा कि जिला कांग्रेस काफी मजबूत बनाई जाए। संगठन का विकेंद्रीकरण होगा। उसके बाद बूथ स्तर पर जाएंगे। जन समस्याओं को लेकर जारी रखें। राहुल गांधी ने साफ कहा कि जो जिला अध्यक्ष काम नहीं करेंगे, पार्टी के एजेंडें पर सफल नहीं हुए तो संगठन से उन्हें बदला भी जा सकता है।
कमेटी की परमिशन के बिना कहीं आंदोलन नहीं
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि जिले में सभी मामलों का निर्णय होगा। बिना कमेटी की परमिशन के कहीं पर आंदोलन नहीं होगा। जन समस्या पर अध्यक्ष किसी को भी आंदोलन करने के लिए रोकेंगे भी नहीं।
ये खबर भी पढ़ें:मप्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2023 का रिजल्ट, दमोह के अभिषेक बने डिप्टी कलेक्टर, अजीत मिश्रा टॉपर
6 महीने में होगी समीक्षा
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने निर्देश दिए कि पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक जल्द हो। उसमें जो फैसला हो, उसको जल्द ही पूरा किया जाए। 6 महीने के भीतर समीक्षा होगी, जो काम नहीं करेगा उसको भी बदला जाएगा।
श्योपुर में अखबार पर मिड-डे मील: राहुल गांधी बोले- BJP ने बच्चों की थाली तक चुराई, स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Mid-Day-Meal-Paper-Controversy-2.webp)
MP Mid Day Meal Paper Controversy: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को कागजों पर मिड-डे मील परोसने का मामला सुर्खियों में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पचमढ़ी आने से पहले X पर पोस्ट किया-20 साल से ज्यादा की बीजेपी सरकार ने बच्चों की थाली तक चुरा ली है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों पर निशाना साधा है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवाब दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें