Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Viral Video: राजनीतिक बवाल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी खड़गे से कह रहे है अगर मैं आपको छू लूंगा तो यह लोग कहेंगे कि मैं अपनी नाक आप पर पोंछ रहा हूं। दरअसल एक वीडियो पहले आने के बाद बयान सामने आया है।
जाने राहुल गांधी ने वीडियो में क्या कहा
यहां पर आज शुक्रवार को सामने आए एक वीडियो में खड़गे से कह रहे हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी हैं। वह तीनों संसद से बाहर आ रहे हैं। पहले सोनिया गांधी, बाहर आईं। इसके बाद राहुल खड़गे का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से उतरने में उनकी मदद कर रहे हैं। इसी दौरान राहुल ने खड़गे से यह बात कही।
Mr @RahulGandhi to Congress President Mr Mallikarjun @kharge :
If I touch you now, they say I'm wiping my nose on your back. Utter nonsense.
Have you seen that? That I am helping you over there, they're saying that I'm wiping my nose on you pic.twitter.com/dMyeU4OGjN
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) March 24, 2023
इससे पहले सामने आया था ये वीडियो
आपको बताते चलें कि, इस वीडियो से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें देखा गया था कि राहुल गांधी जब मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संसद की तरफ जा रहे थे, तब उन्होंने अपना हाथ पहले नाक पर रखा और फिर खड़गे के कंधे पर रख दिया। इसे देख राहुल को बहुत ट्रोल किया गया था। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा था कि राहुल कांग्रेस के बाकी नेताओं को टिश्यू पेपर समझते हैं।
This is the amount of respect Sh. Rahul Gandhi have for Congress President Sh. Mallikarjun Kharge.
Have you ever seen Narendra Modi or Amit Shah giving respect to BJP President? pic.twitter.com/E6kBG2We4R
— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) March 17, 2023