Advertisment

RAHUL Gandhi:'अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो', कोविड हालातों को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी

'अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो', कोविड हालातों को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी, Rahul Gandhi lashed out at the government over the covid situation said Show the truth of the blind system

author-image
Shreya Bhatia
RAHUL Gandhi:'अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो', कोविड हालातों को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच आज लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सरकारी व्यवस्था को 'अंधे सिस्टम' नाम करार दिया है। राहुल ने ट्वीट किया, "एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की जरूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे 'सिस्टम' को सच दिखाते चलो!"

Advertisment

रणदीप सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी पर उठाए सवाल
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए 20 घंटे तक का इंतजार करने संबंधी खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि ये तस्वीरें मोदी सरकार का जीवन भर पीछा नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने ट्वीट किया, "ये मानवता के खिलाफ है। ये अपराध भी है। अंतिम संस्कारों का ये अंतहीन सिलसिला अहंकारी शासकों के पत्थर दिल का सबूत है। अपने ही लोगों की लाशों की बुनियाद पर सरकार मजबूत नहीं हो सकती. ये तस्वीरें और घटनाएं मोदी सरकार का जीवन भर पीछा करेंगी।

बता दें, भारत में मंगलवार को एक दिन में कोविड के 3 लाख 60 हजार 960 नए कोरोना मामले आए और 3293 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गई जिनमें से 2,01,187 की जान जा चुकी है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें