Advertisment

Rahul Gandhi Karol Baag: मैकेनिक बने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मैकेनिकों से बातचीत करते हुए नजर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को यहां करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकानों पर पहुंचे और उनसे बातचीत की।

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi Karol Baag: मैकेनिक बने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मैकेनिकों से बातचीत करते हुए नजर

नई दिल्ली।  Rahul Gandhi Karol Baag कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को यहां करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकानों पर पहुंचे और उनसे बातचीत की।

Advertisment

राहुल गांधी ने शेयर की तस्वीरें

राहुल ने इन लोगों साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा, ‘‘रिंच (नट बोल्ट कसने का औजार) घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं।’ कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं, जिनमें वह मोटरसाइकिल ठीक करना सीखते हुए और मैकेनिक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं।

Image

भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी

इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है। राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक के साथ। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है।’’

rahul gandhi delhi Karol Baag mechanic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें