Advertisment

Rahul Gandhi : भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है: राहुल

Rahul Gandhi : भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है: राहुल Rahul Gandhi: It is nice to hoist our tricolor on the holy land of India: Rahul

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi : भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में तिरंगे के साथ भारतीय सेना के जवानों की तस्वीरें जारी होने की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि भारत की पवित्र भूमि पर तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है।उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारतीय जवानों की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है। जयहिंद।’’सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने मंगलवार को नए साल के जश्न के तहत पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एक बड़ा तिरंगा पकड़े भारतीय सेना के जवानों की तस्वीरें जारी कीं। इसे चीन के सरकारी मीडिया द्वारा जारी उस वीडियो के जवाब में ''जैसे को तैसा'' वाली प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें तीन दिन पहले गलवान घाटी क्षेत्र के पास एक स्थान से चीनी लोगों को नए साल की बधाई भेजने वाले पीएलए सैनिकों का एक कथित वीडियो साझा किया गया था।

Advertisment

एक इंच भी जमीन नहीं देंगे

इससे पहले कांग्रेस ने चीन द्वारा कथित रूप से गलवान घाटी में अपना झंडा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा था कि इस मामले पर ‘चुप्पी साधकर’ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की सेना का मनोबल तोड़ रही है। चीन के सरकारी मीडिया की ओर से एक जनवरी को साझा किए गए एक वीडियो में कथित तौर पर चीनी सैनिकों को गलवान घाटी से चीन के लोगों को नए साल का बधाई संदेश भेजते दिखाया गया था जो कि ''एक इंच भी जमीन नहीं देंगे'' का संकल्प लेते सुने जा सकते हैं।

rahul gandhi rahul gandhi news rahul gandhi latest news rahul gandhi latest speech rahul gandhi speech modi vs rahul gandhi rahul gandhi live rahul gandhi on modi congress rahul gandhi rahul gandhi funny speech rahul gandhi latest Rahul Gandhi Statement rahul gandhi statement on bjp rahul gandhi statement today rahul gandhi jaipur rahul gandhi jaipur raili rahul gandhi jaipur speech rahul gandhi statement on fisheries rahul gandhi statement on rss
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें