/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rahul-Gandhi-explained-the-reason-for-wearing-only-white-T-shirt-bansal-news-digital.jpg)
Rahul Gandhi T-Shirt: आपने राहुल गांधी को सफेद रंग की ही टी-शर्ट पहने देखा होगा। कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि राहुल सफेद रंग की टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-Shirt) ही क्यों पहनते हैं। उन्होंने खुद इसकी वजह बताई है। राहुल गांधी का कहना है कि सफेद रंग ट्रांसपेरेंसी और सिम्प्लिसिटी दर्शाता है। उन्हें सिंपल कपड़े पहनना पसंद है और वे कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करते।
https://twitter.com/rose_k01/status/1787169336962195479
कांग्रेस ने जारी किया वीडियो
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर 2 मिनट 17 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। कर्नाटक में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने चुनावी कैंपेन और खुद से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से भी सवाल-जवाब किए।
राहुल ने खड़गे और सिध्दारमैया से पूछे सवाल
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1787084953009676794
वीडियो में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछते हैं कि उन्हें कैंपेनिंग के बारे में क्या अच्छा और बुरा लगता है ? इस पर खड़गे कहते हैं कि बुरा कुछ नहीं है। अच्छा है, क्योंकि हम जो भी करते हैं, देश के लिए करते हैं। राहुल कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से पूछते हैं कि सत्ता या विधारधारा, किसे चुनेंगे। इस पर सिद्धारमैया कहते हैं विधारधारा। ये हमेशा जरूर होती है। आप लोगों के सामने पार्टी की विचारधारा रखते हैं। खड़गे कहते हैं सत्ता तो आती और जाती रहती है, लेकिन विचारधारा को कायम रखना बड़ी बात है।
राहुल बोले- हमेशा विचारधारा को लेकर होती है राजनीतिक लड़ाई
राहुल गांधी ने कहा कि विचारधारा की स्पष्ट समझ के बिना आप सत्ता की ओर नहीं जा सकते। राजनीतिक लड़ाई हमेशा विचारधारा को लेकर होती है।
ये खबर भी पढ़ें: Lokshabha Elections 2024: अरुण यादव का बड़ा दावा, कहा- खंडवा और खरगोन सीट पर जीतेगी कांग्रेस
41 हजार की टी-शर्ट पहनते हैं राहुल
https://twitter.com/BJP4India/status/1568158524420800515
2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी ने दावा किया था कि राहुल गांधी 41 हजार की टी-शर्ट पहनते हैं। बीजेपी ने राहुल की एक फोटो भी शेयर की थी। इस फोटो में उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी जो बरबेरी कंपनी की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें