Rahul Gandhi Court Hearing: कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की आज (7 जून) सुल्तानपुर और बेंगलुरु कोर्ट में सुनवाई होनी है। बेंगलुरु कोर्ट में सुनवाई के लिए राहुल गांधी शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं। बेंगलुरु कोर्ट में राहुल को मानहानि के एक मामले में हाजिर होना है।
दरअसल, कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 7 जून से पहले पेश होने को कहा था।
कर्नाटक भाजपा ने राहुल गांधी समेत अन्य तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का केश दर्ज करवाया था। अन्य तीन में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार और एक अन्य व्यक्ति हैं।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi reaches Delhi airport. He will shortly leave for Bengaluru to appear before a special court in a defamation case.
The Court has asked Rahul Gandhi to appear before it on June 7 in connection with a defamation lawsuit brought by the Karnataka… pic.twitter.com/Kc4ZxWRC4c
— ANI (@ANI) June 6, 2024
क्या है पूरा मामला
2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के प्रमुख अखबारों में छपे एक विज्ञापन से यह मामला जुड़ा हुआ है। अखबारों में छपे इस विज्ञापन में राहुल ने तत्कालीन भापजा सरकार पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसपर कर्नाटक भाजपा ने विरोध जताते हुए कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी। इस मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को 1 जून को ही कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
कांग्रेस ने कोर्ट में दिया था ये तर्क
बता दें कि इस मामले में सुनवाई को लेकर राहुल गांधी को सुबह 10:30 बजे तक बेंगलुरु कोर्ट में हाजिर होना है। एक जून को कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट को जारी करने की मांग कोर्ट के समक्ष रखी थी।
जिसपर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा था कि इस मामले में राहुल गांधी का विज्ञापनों के प्रकाशन से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, बेंगलुरु कोर्ट ने एक जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाजिर नहीं होने की छूट दी थी, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि 7 जून को उन्हें हर हाल में कोर्ट में पेश होना होगा।
यूपी के सुल्तानपुर में एक और सुनवाई
बेंगलुरु के अलावा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में एक सुनवाई होनी है। सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज के रहने वाले भाजतीय जनता पार्टी के नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप में लगाया था और कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर कराई गई थी। इसी केश में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।
ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर से होगी मानसून की एंट्री, प्री-मानसून में कई जिलों में जोरदार बारिश
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को हराया, सुपर ओवर में जीता USA