/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rahul-gandhi-mp-1.webp)
हाइलाइट्स
कफ सिरप कांड पर गरमाई एमपी की सियासत
- राहुल गांधी 11 अक्टूबर को आएंगे छिंदवाड़ा
राहुल गांधी करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात
Rahul Gandhi Chhindwara Visit: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है। छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 19 बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रेश का दौरा करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल 11 अक्टूबर को छिंदवाड़ा आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल के बाद यह दौरा तय हुआ है। राहुल गांधी, कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी व्यथा सुनेंगे। कांग्रेस ने इस दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि प्रभावित परिवारों को न्याय और सहायता के लिए आवाज उठाई जा सके।
भाजपा सरकार जहां जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दे रही है, वहीं कांग्रेस इसे जनता की लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासनिक असफलता बता रही है। इसी बीच खबर है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जल्द ही एमपी पहुंच सकते हैं।
राहुल गांधी मिलेंगे पीड़ित परिवारों से
राहुल गांधी छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों का दौरा करेंगे, जहां कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। वे उन परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हादसे में खोया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार को इन परिवारों को मुआवजा देना चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
राहुल गाधी (फाइल फोटो)[/caption]
पहले रायबरेली फिर छिंदवाड़ा आएंगे राहुल
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी विदेश यात्रा से लौटने के बाद पहले रायबरेली जाएंगे, जहां हाल ही में एक दलित युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है। उसके बाद वे एमपी के छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं। एआईसीसी (AICC) ने इस पूरे मामले पर राज्य इकाई से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
तमिलनाडु सरकार ने लिया बड़ा कदम
दूसरी ओर, तमिलनाडु सरकार ने उस फार्मा कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है, जिस पर जहरीला कफ सिरप बनाने का आरोप है। कंपनी की उत्पादन इकाई को भी सील कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने एक 12 सदस्यीय एक्सपर्ट टीम गठित की है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय, सीडीएससीओ (CDSCO) और राज्य दवा नियंत्रण संगठन के अधिकारी शामिल हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
Coldrif Syrup[/caption]
मौतों का आंकड़ा बढ़कर 19 हुआ
छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में कोल्ड्रिफ सिरप पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में विपक्ष इसे जनस्वास्थ्य की विफलता बता रहा है, जबकि सरकार ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। मामले के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यभर में कोल्ड्रिफ सिरप और निर्माण कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया और तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री की जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की गई।
[caption id="" align="alignnone" width="1108"]
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में कोल्ड्रिफ सिरप से 19 मौतें हुई है।[/caption]
MP OBC Reservation: एमपी में OBC अरक्षण पर नहीं हुई सुनवाई, कोर्ट ने कहा- HC के निर्णय के बाद मामला SC में आना चाहिए
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Supreme-Court-MP-OBC-Case.webp)
मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% आरक्षण को लेकर बुधवार, 8 अक्टूबर, 2025 से नियमित सुनवाई शुरू होना थी, लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें