हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी
-
देवेंद्र यादव के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
-
तीसरे चरण में 7 सीटों पर रहेगा फोकस
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज छ्त्तीसगढ़ दौरे पर हैं। राहुल आज बिलासपुर लोकसभा के सकरी में सभा करेंगे।
आपको बता दें कि कल यानी 30 अप्रैल को कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। खड़गे की सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके बाद 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।
प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
आपको बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस से देवेन्द्र यादव प्रत्याशी हैं। आज राहुल गांधी इनके पक्ष में (Lok Sabha Chunav 2024) चुनाव प्रचार करने के लिए बिलासपुर आ रहे हैं।
राहुल गांधी दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे सकरी जाएंगे।
राहुल शाम 4.15 बजे से इरीगेशन ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5.45 राहुल वापस दिल्ली लौटेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट: अंबिकापुर में दो मंजिला मकान में धधकी आग, फंसा रहा 2 भाइयों का परिवार
तीसरे चरण में 7 सीटों पर फोकस
छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण का (Lok Sabha Chunav 2024) मतदान पूरा हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में अब तक बस्तर, महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव सीट पर वोटिंग हुई है।
अभी तीसरे चरण का मतदान होना बाकी है। 7 मई को 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लांबा- नेताम को आचार संहिता के चलते यूज नहीं करने दिया सरकारी टॉयलेट, शेयर किया वीडियो