कवर्धा। Rahul Gandhi CG Visit: राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर है, जहां उन्होने कवर्धा जिले के सरदार पटेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
राहुल ने कहा कि 24 घंटे टीवी पर नरेन्द्र मोदी दिखते है,कांग्रेस पार्टी के लोगों को नहीं दिखाते है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस का बटन दबाओ और प्रदेश में फिए से कांग्रेस की सरकार बनाओ।
उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’15 लाख देने की घोषणा की थी, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में आया क्या, नरेंद्र मोदी जी ने 14 लाख करोड़ रूपये उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया है।
3 हजार रु. होगा समर्थन मूल्य
राहुल ने कहा कि धान को 2640 के समर्थन मूल्य पर खरीद रहे है, आने वाले समय मे किसानों का समर्थन मूल्य 3 हजार हो जायेगा। कांग्रेस सरकार बनते ही कर्जा माफ हो जायेगा, प्रदेश का पैसा गांव में खर्च हो।
उन्होने आगे कहा कि किसान और मजदूर अपनी कमाई का पैसा गांव में खर्च करते है, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत हो जाती है।
भूमिहीन को मिलेंगे 10 हजार रु.
हमने किसानों के साथ मिलकर आज धान की कटाई की,मजदूरों से बात करने पर कहा इससे अच्छी सरकार हमने नहीं देखी है।
राहुल ने प्रदेश की जनाता से वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भूमिहीन को 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपय दिए जाएंगे।
अदानी,अंबानी को लाभ देने बनाई योजना
पीएम को निशाना बनाते हुए उन्होने कहा, ‘’GST और नोटबंदी से किसी को कोई फायदा नहीं मिला। नरेन्द्र मोदी जी ने अदानी ,अंबानी जैसे अमीर लोगों को लाभ देने कि लिए योजना बनाई है।
‘’अडानी के पास 20 हजार करोड़ रूपये कहां से आए इसका कोई जवाब नहीं मिलता, जबकि यह पैसा आपकी जेब का है।”
”बीजेपी सरकार ने 14 लाख करोड़ रूपये, जो आपकी GST के पैसे है अडाणी का कर्जा माफ कर दिया है।‘’
प्रदेश में कराएंगे जाति जनगणना
उन्होने कहा कि जाति जनगणना क्यों नही कराते हैं, हिन्दुस्तान मे 50% ओबीसी,12-15 आदिवासी,15%दलित है। वहीं देश में 90 अफसरों में से 3 अफसर ओबीसी के है।
‘’ इंडिया गठबंधन की दिल्ली में सरकार बनते ही जाति जनगणना कराई जाएगी। साथ ही छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही यहां भी जाति जनगणना होगी।‘’
बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
उन्होने कहा कि भारत का बजट 45 लाख करोड़ का है, लेकिन ये बजट का सिर्फ 5% हिस्सा ही जनता को बांटते हैं।
इसके अलावा उन्होने छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दिलाने का वादा किया है।
ये भी पढ़ें:
Gold And Silver Price: करवा चौथ से पहले बढ़े सोना और चांदी के भाव, जानिए इंदौर-उज्जैन का भाव
CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
Rahul Gandhi Chhattisgarh tour, Chhattisgarh elections 2023, BJP, Rahul Gandhi, Kawardha News, Chhattisgarh politics