आइजोल। मिजोरम में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए सोमवार से इस पूर्वोत्तर राज्य की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर सकते हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष ने ये कहा
वहीं मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष लालमलसावमा नघाका ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, राहुल आइजोल शहर में एक मार्च का नेतृत्व करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल की यात्रा के दौरान पार्टी 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
भारत जोड़ो यात्रा के तहत आज यहां पहुंचेंगे
नघाका ने कहा, ‘‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत सोमवार को यहां पहुंचेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह आइजोल में चानमारी से ट्रेजरी स्क्वायर तक के दो किलोमीटर लंबे मार्च में भाग लेंगे और हमारे उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
वह राज्य की मशहूर हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को अपने प्रस्थान से पहले राहुल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें:
Durga Puja 2023: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन
Weather Update Today: दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल