Advertisment

Congress President: राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा जबाव जो किसी ने नहीं सोचा था

Congress President: राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा जबाव जो किसी ने नहीं सोचा था Rahul Gandhi broke his silence about the post of President, gave such an answer that no one had thought sm

author-image
Bansal News
Congress President: राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा जबाव जो किसी ने नहीं सोचा था

कन्याकुमारी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की अगुवाई करने के बारे में कहा कि जब चुनाव होंगे तो यह साफ हो जाएगा कि ‘‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, इसलिए कृपया तब तक इंतजार करिए।’’ उन्होंने यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पत्रकारों से कहा कि पदयात्रा यह समझने की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और साथ ही यह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश है।

Advertisment

राहुल गांधी ने कांग्रेस को बचाने के लिए यह यात्रा किए जाने के आरोपों पर कहा, ‘‘भाजपा-आरएसएस अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हम, लोगों से जुड़ने के लिए यह ‘यात्रा’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी संस्थान अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और उनका विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई संदेश देने के सवाल पर कहा, ‘‘मेरे पास कोई संदेश नहीं है।’’यहां 'विवेकानंद पॉलिटेक्निक' से 118 अन्य 'भारत यात्रियों'' और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत के बाद आगे बढ़ रहे राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के अनुरोध संबंधी सवाल पर कहा, ‘‘मैंने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे तब जवाब दूंगा।

अगर मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ता हूं तो आप मुझसे सवाल पूछ सकते हैं और तब मैं जवाब दूंगा कि मैंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा।’’कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को 'भारत यात्री' नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

Advertisment
rahul gandhi rahul gandhi news rahul gandhi news today pm narendra modi rahul gandhi latest news rahul gandhi latest speech rahul gandhi speech BJP RSS Rahul Gandhi press conference congress president rahul gandhi rahul gandhi live rahul gandhi on modi congress rahul gandhi rahul gandhi funny speech rahul gandhi latest rahul gandhi today speech rahul gandhi parliament speech rahul gandhi speech today Bharat Jodo Yatra Congress padyatra Former President Rahul Gandhi rahul gandhi in gujarat rahul gandhi on inflation rahul gandhi on price rise Rahul Gandhi's statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें