/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aReWXKtiOVmPoSyonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
Rahul Gandhi Brazilian Model Controversy: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने नए अभियान ‘H फाइल्स’ (H Files) के तहत लगातार चुनावी धांधली पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा दावा किया — कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) के दौरान एक ब्राजीलियन मॉडल (Brazilian Model) के नाम पर 22 बार वोट डाले गए। राहुल ने मंच पर बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर दिखाते हुए कहा, “ये महिला कौन है? कभी स्वीटी, कभी सीमा, कभी सरस्वती... और असल में ये ब्राजील की मॉडल निकली!”
असल में कौन है यह ‘ब्राजीलियन मॉडल’?
राहुल गांधी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लोगों ने तुरंत जांच शुरू की और तब सच्चाई सामने आई। फैक्ट चेक (Fact Check) में पता चला कि जिस तस्वीर को राहुल गांधी ने ब्राजीलियन मॉडल बताया, वो असल में किसी मॉडल की नहीं, बल्कि ब्राजील के फोटोग्राफर (Brazilian Photographer) Matheus Ferrero द्वारा खींची गई स्टॉक फोटो (Stock Photo) है। मतलब यह कि वह “महिला” असल में कोई मॉडल नहीं, बल्कि इंटरनेट पर उपलब्ध एक मुफ्त इमेज थी, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

फोटो का असली स्रोत
जांच में पाया गया कि यह तस्वीर 2 मार्च 2017 को अनस्प्लैश (Unsplash) नाम की वेबसाइट पर Matheus Ferrero ने अपलोड की थी। यह फोटो अब भी साइट पर मौजूद है। अब तक इस तस्वीर को 59,780,503 बार देखा गया है और 4 लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। यानी जो फोटो राहुल गांधी ने दिखाई, वह पहले से ही पब्लिक डोमेन में मौजूद एक स्टॉक इमेज थी, जिसका वोटिंग या भारत से कोई संबंध नहीं था।

सोशल मीडिया पर मिम्स की बौछार
जैसे ही यह खबर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) की बारिश शुरू हो गई। किसी ने लिखा – “अब वोट डालने के लिए पासपोर्ट नहीं, फोटोशूट चाहिए!”, तो किसी ने कहा – “ब्राजील से हरियाणा तक – असली ग्लोबल वोटर यही है!” लोगों ने इस पूरे मामले को मज़ाकिया अंदाज़ में लिया और ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) पर ‘ब्राजीलियन मॉडल वोटर’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
राहुल गांधी का मकसद क्या था?
हालांकि राहुल गांधी का उद्देश्य चुनाव आयोग (Election Commission) की पारदर्शिता पर सवाल उठाना था, लेकिन यह “ब्राजीलियन मॉडल” वाला दावा अब सोशल मीडिया पर हंसी का विषय बन गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह मुद्दा चुनाव में फर्जी वोटिंग (Fake Voting) और वोटर लिस्ट (Voter List) में गड़बड़ी दिखाने के लिए उठाया गया था।
LIVE: #VoteChori Press Conference - The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
फोटो फेक नहीं, पर दावा ग़लत
निष्कर्ष यह निकला कि राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई फोटो फर्जी नहीं, लेकिन उसका संदर्भ गलत था। फोटो न तो हरियाणा की थी, न किसी वोटर की — बल्कि एक ब्राजीलियन फोटोग्राफर की स्टॉक इमेज थी। यानी ‘हाइड्रोजन बम’ (Hydrogen Bomb) का यह धमाका इंटरनेट पर हंसी का बड़ा विस्फोट बन गया।
Lumpy Virus MP: प्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप, सात जिलों में संक्रमण की पुष्टि, पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lumpy-virus-mp-1.webp)
मध्यप्रदेश में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) का संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन गया है। प्रदेश के सात जिलों में इस वायरस का असर तेजी से फैल रहा है। भोपाल स्थित उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला (High Security Animal Disease Laboratory) में जांच के बाद लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद पशुपालन विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है और संक्रमित क्षेत्रों में टीकाकरण और रोकथाम की कार्रवाई शुरू कर दी है। लंपी वायरस से रोजाना औसतन 10 से 12 गौवंश की मौत इस बीमारी के कारण हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें