Advertisment

Rahul Gandhi Birthday: आखिर क्यों रखा था नाम बदलकर 'राउल विंसी', आज 53 साल के हुए राहुल गांधी

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi Birthday: आखिर क्यों रखा था नाम बदलकर 'राउल विंसी', आज 53 साल के हुए राहुल गांधी

Rahul Gandhi Birthday: (By कृति तिवारी) राहुल गांधी ने यादगार यात्रा के साथ 54वां जन्मदिन मनाया है तो वहीं पर राहुल गांधी 19 जून 2023 को 53 साल के हो गए हैं। आज वे अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक उल्लेखनीय यात्रा शुरू की। जैसा कि, राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका कोई न कोई बयान हमेशा से विपक्षी नेताओं के निशाने पर रहता ही है। हालांकि, इसके अलावा उनके निजी जीवन के बारे में कोई भी बात या बयान सार्वजनिक तौर पर कम ही दिखता है।

Advertisment

आइए जानते हैं राहुल गांधी की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।

  • परिवार में सबसे अधिक पढ़े-लिखे है राहुल- 

  • राहुल गांधी अपने परिवार में सबसे अधिक पढ़े-लिखे हैं। राहुल ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स से एम फिल की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कुछ दिनों तक एक कंपनी में नौकरी की। इसके बाद वह भारत लौटे थे।

Image

  • पिता आज भी मेरे अंदर जिंदा है-राहुल गांधी

  • राहुल गांधी कहते हैं कि पिता की हत्या ने उनकी पूरी जिंदगी को ही बदल दिया था। हालांकि वह कहते हैं कि मैंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है। मेरे पिता आज भी मेरे अंदर जिंदा हैं और मुझसे बातें करते हैं। वह कहते हैं, 'मुझे किसी के भी खिलाफ गुस्सा या नफरत का भाव नहीं है। मैंने अपने पिता को खोया था और वह मेरे लिए बेहद कठिन समय रहा।

Image

  • सुरक्षा के कारणों से नाम छिपाकर की थी पढ़ाई

  • कहा जाता है कि राहुल गांधी ने सुरक्षा कारणों की वजह से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपना नाम छुपाकर पढ़ाई की थी। वह गांधी राउल विंसी के नाम से जाने जाते थे। इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। उनकी असली पहचान सिर्फ यूनिवर्सिटी को ही पता था।
Advertisment

Image

  • अमेठी से की थी शुरूआत

  • राहुल गांधी जनवरी 2004 में पहली बार अमेठी गए थे। उन्होंने मार्च 2004 में अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की, जबकि उन्होंने जनवरी में अपने अमेठी दौरे पर कहा था कि अभी उनका राजनीति में आना तय नहीं हुआ है।

Image

  • अमेठी में हार तक कैसा रहा राजनीतिक सफर

  • बता दे कि राहुल गांधी ने 2004 में सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान किया था और फिर अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीते। यहीं से कभी उनके पिता सांसद होते थे। इसके बाद 2009 और 2014 में भी राहुल को जीत मिली, लेकिन 2019 में यहां से हार गए, लेकिन वायनाड से सांसद बने। अब सदस्यता छिनने के बाद तो वह सांसद ही नहीं हैं।

Image

  • 2022 भारत जोड़ो यात्रा

  • भारत जोड़ी यात्रा 7 सितंबर, 2022 को राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई थी। यात्रा कश्मीर पहुंचने के लिए 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में करीब पांच महीनों में 4,080 किलोमीटर (2,540 मील) की दूरी तय की गई थी।
Advertisment

यहां पढ़ें ये खबर भी- 

Tamilnadu Big Accident: अचानक आमने-सामने टकराई दो बसें, दर्दनाक हादसे में 30 से ज्यादा घायल

Gdp Growth: 2025-26 में टेक्नोलॉजी को भारतीय जीडीपी का 20-25 प्रतिशत करने का लक्ष्य,आईटी मंत्री

Congress leader Rahul Gandhi rahul gandhi birthday Rahul Gandhi Video Rahul Gandhi Photos Rahul Gandhis 53 Birthday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें