Advertisment

Rahul Gandhi: पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर राहुल का बड़ा बयान, बोले-'डरने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं'

Rahul Gandhi: पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर राहुल का बड़ा बयान, बोले-'डरने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं', Rahul Gandhi big statement on the leaders said There is no place in Congress

author-image
Shreya Bhatia
Rahul Gandhi: पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर राहुल का बड़ा बयान, बोले-'डरने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं'

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग हकीकत और भाजपा का सामना नहीं कर सकते वो पार्टी छोड़ सकते हैं और निडर नेताओं को कांग्रेस में लाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ डिजिटल कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण दिया और कहा कि जो लोग डरे हुए थे वो कांग्रेस से बाहर चले गए। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बहुत सारे लोग जो डरे हुए नहीं है, लेकिन कांग्रेस से बाहर हैं। ऐसे सभी लोग हमारे हैं। उन्हें अंदर लाइए और जो हमारी पार्टी में हैं और डरे हुए हैं उन्हें बाहर करना चाहिए।’’

Advertisment

कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ये आरएसएस के लोग हैं और उन्हें बाहर जाना चाहिए, उन्हें आनंद लेने दीजिए। हम उन्हें नहीं चाहते हैं, उनकी जरूरत नहीं है। हमें निडर लोगों की जरूरत है। यही हमारी विचारधारा है। यही आप लोगों को मेरा बुनियादी संदेश है।’’ सिंधिया का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपना घर बचाना था, वह डर गए और आरएसएस के साथ चले गए।’’ राहुल गांधी की टिप्पणी इस मायने में महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए। इनमें सिंधिया और जितिन प्रसाद प्रमुख हैं। यह पहली बार है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के 3,500 कार्यकर्ताओं को ‘जूम’ के माध्यम से संबोधित किया। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने इस दौरान करीब 10 युवा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।

News rahul gandhi Congress राहुल गांधी bjp Politics national fake news Latest India News Updates india news Congress worker Jyotiraditya Scindia rss ज्योतिरादित्य सिंधिया jitin prasad National News national politics hindi news nationalIndia News in Hindi BJP fear Congress Poitics Congress Social Media Meeting RSS ideology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें