Congress Leader Rahul Gandhi Bhopal Visit Update: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 10.30 भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट से पीसीसी कार्यालय जाते समय कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की गाड़ी को रोक लिया और नारेबाजी की।
इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई और कुछ कार्यकर्ता सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर रास्ता साफ किया, जिसके बाद काफिला आगे बढ़ सका।
वे भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल हैं। जिसमें सभी सदस्य मौजूद रहे, केवल नकुलनाथ अनुपस्थित रहे। इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य ने उनका स्वागत किया।
जयचंद होना चाहिए पार्टी से बाहर
विधायक दल की बैठक में विधायक महेश परमार ने राहुल गांधी के सामने पार्टी में मौजूद जयचंदों का मामला उठाया। उज्जैन विधायक महेश परमार ने कहा कि पार्टी में कई नेता ऐसे हैं जो पार्टी के कार्यक्रमों को बिगड़ते हैं। अपने बयानों के जरिए कई नेता कांग्रेस के आंदोलन को बिगड़ने का काम करते हैं। बीजेपी के लिए काम करने वाले जयचंद होना चाहिए पार्टी से बाहर होना चाहिए।
रवींद भवन में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे
विधायक महेश परमार ने राहुल गांधी से की जयचंदों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा- जिन नेताओं ने विधानसभा लोकसभा में पार्टी को नुकसान पहुंचा है, ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। पीसीसी कार्यालय में बैठक खत्म हुई। जिसके बाद राहुल गांधी रविन्द्र भवन के लिए रवाना हुए।
कार्यशैली में कसावट लाने की दी नसीहत
राहुल गांधी की अध्यक्षता में रविंद भवन में बैठक शुरू हुई। इसमें कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। राहुल गांधी और संगठन प्रभारी केशी वेणुगोपाल बैठक ले रहे हैं। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को कार्यशैली में कसावट लाने की नसीहत दी।
यह खबर भी पढ़ें: MP Bhopal News: दादी को पुष्पांजलि देते हुए Rahul Gandhi ने नहीं उतारे जूते, CM Mohan Yadav बोले- मुझे ये जंचा नहीं!
पीसीसी दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेटिंग
जगह-जगह पर राहुल गांधी का स्वागत किया जा रहा। राहुल गांधी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पीसीसी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। पीसीसी दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेटिंग की गई। एयरपोर्ट (Airport) पहुंचने के बाद वे लगातार 4 बैठकों में शामिल होंगे। वे 6 घंटे भोपाल में रहेंगे।
रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक चौराहा मार्ग बंद रहा
उनकी यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन ने एयरपोर्ट (Airport) से पीसीसी कार्यालय (PCC Office) और रवींद्र भवन (Ravindra Bhawan) तक कुछ मार्गों को डायवर्ट (Routes Divert) किया है। रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक चौराहा मार्ग बंद रहा। गांधी नगर से बायपास की ओर रूट बदला गया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में आज राहुल गांधी, एयरपोर्ट से PCC कार्यालय, रवींद्र भवन तक मार्ग डायवर्ट
Congress Leader Rahul Gandhi Bhopal Visit Update: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे। सुबह 10:20 बजे एयरपोर्ट (Airport) पहुंचने के बाद वें लगातार 4 बैठकों में शामिल होंगे। आखिरी में रवींद्र भवन में जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करेंगे।