Advertisment

Rahul Gandhi Bhopal Visit: भोपाल में आज राहुल गांधी, एयरपोर्ट से PCC कार्यालय, रवींद्र भवन तक मार्ग डायवर्ट

Congress Leader Rahul Gandhi Bhopal Visit Update: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे। सुबह 10:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वें लगातार 4 बैठकों में शामिल होंगे। उनकी यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन ने एयरपोर्ट से पीसीसी कार्यालय और रवींद्र भवन तक कुछ मार्गों को डायवर्ट किया है।

author-image
sanjay warude
MP Bhopal Visit Rahul Gandhi

MP Bhopal Visit Rahul Gandhi

हाइलाइट्स

  • 5 घंटे भोपाल में रहेंगे राहुल गांधी
  • रवींद्र भवन में होगा राहुल का संबोधन
  • एमपी के भोपाल पहुंचे पदाधिकारी
Advertisment

Congress Leader Rahul Gandhi Bhopal Visit Update: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे। सुबह 10:20 बजे एयरपोर्ट  (Airport) पहुंचने के बाद वें लगातार 4 बैठकों में शामिल होंगे। आखिरी में रवींद्र भवन में जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करेंगे।

उनकी यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन ने एयरपोर्ट (Airport) से पीसीसी कार्यालय (PCC Office) और रवींद्र भवन (Ravindra Bhawan) तक कुछ मार्गों को डायवर्ट (Routes Divert)  किया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने मिशन 2028 की तैयारी शुरू कर दी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह दौरा कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी कमान खुद राहुल गांधी ने संभाली है।

बैठकों में संगठनात्मक पुनर्गठन पर फोकस

राहुल गांधी का भोपाल दौरा पूरी तरह से संगठनात्मक सुधार पर केंद्रित है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) के अनुसार, पार्टी अब नेता नहीं, संगठन आधारित ढांचे पर कार्य करेगी। 1500 से ज्यादा कार्यकर्ता पहले ही अभियान में सक्रिय हो चुके हैं।

Advertisment

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

11:00 – 12:00: पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Political Affairs Committee) की बैठक
12:00 – 12:30: सांसदों व विधायकों से चर्चा
12:30 – 1:30: एआईसीसी पर्यवेक्षक (AICC observers) व पीसीसी प्रभारियों (PCC in-charges) के साथ संवाद
1:30 – 2:30: आंतरिक समीक्षा
2:30 – 4:00: रवींद्र भवन में जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधन

यह खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: मप्र में आज से तीन दिन तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में गरज-चमक की चेतावनी

राहुल के दौरे से ट्रैफिक अलर्ट, बदले रूट

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भोपाल पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था (Special Traffic Arrangement) की घोषणा की है। एयरपोर्ट से पीसीसी कार्यालय और रवींद्र भवन तक उनकी यात्रा के दौरान कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया।

Advertisment

- गांधी नगर (Gandhi Nagar) से बायपास (Bypass) की ओर रूट बदला गया है।
- रोशनपुरा (Roshanpura) से पॉलिटेक्निक चौराहा (Polytechnic Chauraha) मार्ग बंद रहेगा।
- कार्यकर्ताओं के लिए एमबीएम मैदान (MBM Maidan) में पार्किंग होगी।
- आपातकालीन सेवाएं (जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) इस दौरान प्रभावित नहीं होंगी।

जमीनी स्तर पर नेता तय होंगे

कांग्रेस ने हर जिले में 3 सदस्यीय पर्यवेक्षक दल भेजने की योजना बनाई है, जो कार्यकर्ताओं से संवाद कर जमीनी पसंद के आधार पर नए जिलाध्यक्ष तय करेंगे। यह पार्टी की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की पहल है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP के पचमढ़ी में आज राजा भभूत सिंह की स्मृति में लेंगे फैसला, मंत्रियों ने देर रात लिया लोककला का आनंद

MP Cabinet Meeting Pachmarhi

MP Cabinet Meeting Pachmarhi: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानी मंगलवार, 3 जून को हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। सोमवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे कई मंत्रियों ने MP की लोककला का आनंद लिया। इस कैबिनेट (Cabinet) में विरासत से विकास पर सरकार का फोकस रहेगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews RahulGandhiBhopalVisit RahulGandhiBhopalVisitUpdate BhopalCongress BhopalPCCOffice CongressLeaderRahulGandhi BhopalVisitUpdate; PCCchifJituPatvai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें