/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahul-Gandhi-Bhopal-Visit-statement-on-mp-congress-leaders-langda-ghoda.webp)
हाइलाइट्स
विपक्ष के नेता राहुल गांधी का भोपाल दौरा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं को बताया लंगड़ा घोड़ा
राहुल बोले- लंगड़े घोड़े को रिटायर करना है
Rahul Gandhi Bhopal Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भोपाल के दौरे पर रहे। इस दौरान राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं को लंगड़ा घोड़ा बताया। उन्होंने कहा कि लंगड़े घोड़े को रिटायर करना है।
'लंगड़े घोड़े को छांटकर रिटायर करना है'
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/O3PhzfaB-rahul-gandhi.webp)
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी में लंगड़ा घोड़ा भी है। लंगड़े घोड़े को छांटकर उन्हें रिटायर करना है। उनसे कहेंगे आराम करो, बाकी लोगों को तंग मत करो।
'MP में कार्यकर्ता और लीडर्स की कमी नहीं'
राहुल गांधी ने कहा कि MP में कार्यकर्ता और लीडर्स की कमी नहीं है। बीजेपी को हराने का टैलेंट इसी कमरे में बैठा है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं, आपके हाथ बंधे हैं। आपकी आवाज कांग्रेस संगठन में नहीं सुनी जाती। कांग्रेसियों की ये हमारी सेना, लड़ने के लिए तैयार है। बीच में दो-तीन लोग उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं। ऐसे लोग बीजेपी का काम कर लेते हैं।
'रेस के घोड़े और बारात के घोड़ों को अलग करना है'
राहुल गांधी ने कहा कि यहां ऐसे भी लोग होंगे जो थोड़ा थक गए हैं। ऐसे लोग जिनका मूड नहीं है, आराम करना चाहते हैं। हमें रेस के घोड़े और बारात के घोड़ों को अलग करना है। कांग्रेस रेस के घोड़े को कभी-कभी बारात में भेज देती है। बारात के घोड़े को रेस की लाइन में खड़ा कर देती है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश में 3 IPS के ट्रांसफर, शशांक जोन-1 भोपाल के नए DCP, नरेंद्र रावत राज्यपाल के ADC नियुक्त
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-IPS-transfer-list-3-officers-Shashank-Narendra-Rawat.webp)
MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में 3 IPS अधिकारियों के तबादले हुए हैं। IPS शशांक जोन-1 भोपाल के नए DCP होंगे। नरेंद्र रावत राज्यपाल के ADC नियुक्त किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें