/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahul-Gandhi-Bhopal-Visit-3.webp)
Rahul Gandhi Bhopal Visit
Rahul Gandhi Bhopal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का मंगलवार, 3 जून को भोपाल का दौरा संम्पन्न हुआ। विधायकों के साथ बैठक में मुद्दा उठा कि एमपी में चुनाव जीतने वाला कोई नेता नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ऐसे 10 नेता नजर आते हैं, जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं। इस पहले कांग्रेस मुख्यालय में ही पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की राहुल गांधी ने बैठक ली। जिसमें नकुलनाथ दिखाई नहीं दिए।
ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र जी सरेंडर हो गए
राहुल गांधी ने भोपाल दौरे पर मोदी सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। इतिहास गवाह है... यहीं बीजेपी-आरएसएस का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते आए हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं हैं।
RSS को भी किया टारगेट
राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ आरएसएस को टारगेट किया। उन्होंने कहा, RSS वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का मारो... ये डरकर भाग जाते हैं। जैसे उधर से ट्रम्प ने फोन कर एक इशारा किया। कहा- मोदी जी क्या कर रहे हो, नरेंदर... सरेंडर
और जी हुजूर कर मोदी जी ने ट्रंप के इशारे को मान लिया।
प्रदेश में 10 जून से संगठन सृजन अभियान
राहुल गांधी ने भोपाल में मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत भी की। प्रदेश में यह अभियान 10 जून से 30 जून तक चलेगा। इसके लिए कांग्रेस ने आब्जर्वर्स को एक-एक जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। राहुल ने भोपाल में 6 घंटे में चार अलग-अलग बैठकें की। रविंद्र भवन में ब्लॉक-जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।
राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा- हमें रेस का घोड़ा बनना है
राहुल गांधी ने कहा कि तीन तरह के घोड़े होते हैं। रेस वाला, बारात वाला और लंगड़ा घोड़ा। रेस वाला घोड़ा दौड़कर आगे बढ़ जाता है। बारात वाला घोड़ा, बारात तक ही चल पाता है। तीसरा घोड़ा लंगड़ा होता है जो किसी काम का नहीं होता। हमें रेस वाला घोड़ा बनना है। दौड़कर आगे बढ़ना है।
राहुल गांधी के भोपाल दौरे की तस्वीरें...
[caption id="attachment_831443" align="alignnone" width="863"]
कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में पार्टी के विधायकों को संबोधित करते राहुल गांधी।[/caption]
[caption id="attachment_831444" align="alignnone" width="874"]
रविंद्र भवन भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संबोधित करते राहुल गांधी।[/caption]
[caption id="attachment_831445" align="alignnone" width="834"]
रविंद्र भवन भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी संविधान की पुस्तक दिखाते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_831446" align="alignnone" width="857"]
रविंद्र भवन भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संबोधित करते राहुल गांधी।[/caption]
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग में 1200 नए पदों पर हाेगी भर्ती, IT सेक्टर से जुड़े लोगों को मिलेगा मौका
MP Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश कैबिनेट की पचमढ़ी के राजभवन में मंगलवार, 3 मई को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें राजस्व विभाग में 1200 नए पदों पर भर्ती की जाएगी। ये सभी आईटी विशेषज्ञ होंगे। इससे किसानों को घर बैठे नामांतरण और सीमांकन जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा राजस्व कमिश्नर और लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पद को एक करने का निर्णय लिया गया है। यानी अब दोनों पदों की जिम्मेदारी एक ही अधिकारी संभालेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Sarkari-Naukri-revenue-Department-1200-posts-cabinet-meeting-decision-update.webp)
चैनल से जुड़ें