Congress Leader Rahul Gandhi Bhopal Visit Update: राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के दौरे पर अपनी दादी इंदिरा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने जूते नहीं उतारे। उनके साथ मौजूद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी जूते पहनकर पुष्प अर्पित किए, जबकि अन्य नेताओं ने जूते उतारकर श्रद्धांजलि दी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस कार्यालय में जाने से पहले राहुल गांधी इंदिरा गांधी की फोटो पर जूते पहनकर पुष्प अर्पित कर रहे हैं। उनके पीछे उमंग सिंघार भी जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, जीतू पटवारी और केसी वेणुगोपाल ने जूते उतारकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस घटना को लेकर राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
जूते नहीं उतारना थोड़ा अटपटा लगा
राहुल गांधी के इस व्यवहार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तंज कसा है। सीएम मोहन ने कहा कि- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के आगमन का स्वागत है, लेकिन इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि के दौरान जूते नहीं उतारना थोड़ा अटपटा लगा। हमारे संस्कार और परंपरा में ऐसा करने का महत्व है। ये हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। उनको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि सभी दलों को अपने विचार और कार्य रखने का अधिकार है। भारतीय जनता पार्टी अपने काम और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है और जनता के समर्थन के साथ सफलता प्राप्त कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
उत्साही कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की गाड़ी को रोका, धक्का-मुक्की में सड़क पर गिरे
Congress Leader Rahul Gandhi Bhopal Visit Update: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 10.30 भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट से पीसीसी कार्यालय जाते समय कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की गाड़ी को रोक लिया और नारेबाजी की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…