हाइलाइट्स
-
MP में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन।
-
शिवपुरी से शुरु हुई न्याय यात्रा, उज्जैन में पहुंची।
-
राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार ने खत्म कर दीं नौकरियां।
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरे दिन है। न्याय यात्रा गुना पहुंच गई है। राहुल गांधी ने यहां खुली जीप में रोड शो किया। इससे पहले शिवपुरी में राहुल गांधी ने कहा, कि पहले SC, ST, आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट के लिए पब्लिक सेक्टर में HEL, BHEL जैसी जगह नौकरियां मिलती थीं। मोदी सरकार ने ये सब नौकरियां खत्म कर दीं।
राहुल गांधी उज्जैन में खुली जीप में रोड शो किया। इससे पहले उन्हाेंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान गणेश मंडपम में राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे लगे।
इससे पहले शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे और श्रीराम के जयकारे लगाए तो राहुल गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे। एक भाजपा नेता और कुछ कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू देकर कहा- सोना बनाओ। राहुल बोले- धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा।
देश में 3 बड़े मुद्दे
यात्रा के दौरान राहुल गांधी बोले, देश में 3 बड़े मुद्दे हैं, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार। लेकिन इन तीनों मुद्दों को गायब कर दिया है। यात्रा के तीसरे दिन राहुल के साथ पार्टी के PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत शिवपुरी गुना क्षेत्र के तमाम बड़े नेता नजर आए।
आगे राहुल गांधी ने कहा, कि देश में पब्लिक सेक्टर की यूनिट कांग्रेस लेकर आई। हम चाहते हैं, कि 90 प्रतिशत भारतीयों को न्याय मिले। इसके लिए अगर कोई क्रांतिकारी कदम है, तो वो है ‘जातिगत जनगणना’। इससे पता चल जाएगा कि किसके हाथ में कितना धन है?
जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय के लिए क्रांतिकारी कदम है।
―राहुल गांधी pic.twitter.com/c3fpcqdlXF
— MP Congress (@INCMP) March 4, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आज तीसरे दिन सोमवार सुबह राहुल गांधी ग्वालियर के मोहना पहुंचे। जहां शिवपुरी रोड स्थित बाबू क्वार्टर से शुरू होकर यात्रा शिवपुरी पहुंची। इसके बाद राहुल गांधी ने गुना में खुली जीप में रोड शो किया। अब राघौगढ़ में लंच के बाद राहुल ब्यावरा के भाटखेड़ी में किसानों से संवाद करेंगे।
संबंधित खबर:Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा में बोले राहुल गांधी, कहा- भारत में पाकिस्तान से ज्यादा बेरोजगारी
आपका पैसा अडाणी की जेब में जाता है- राहुल गांधी
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, कि आपके ध्यान को कभी उधर ले जाएंगे, कभी इधर ले जाएंगे। कहेंगे उधर देखो भैया, पाकिस्तान की तरफ देखो, चाइना की तरफ देखो, बॉलीवुड, क्रिकेट की तरफ देखो। जैसे ही आपका ध्यान इधर-उधर जाएगा आपकी जेब में से पैसा निकलता है, जो कि सीधा अडाणी जी की जेब में जाता है।