Advertisment

राहुल गांधी बने बाइक राइडर, लेह से पैंगोंग झील तक किया मोटरसाइकिल से सफर

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर शनिवार को लद्दाख में लेह से पैंगोंग झील तक मोटरसाइकिल की सवारी की।

author-image
Bansal News
राहुल गांधी बने बाइक राइडर, लेह से पैंगोंग झील तक किया मोटरसाइकिल से सफर

Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लेह से पैंगोंग झील तक मोटरसाइकिल की सवारी की। यह जानकारी कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने दी।

Advertisment

राहुल गांधीका लद्दाख दौरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वर्तमान में लद्दाख के दौरे पर हैं। यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र का उनका पहला दौरा है। गांधी अगले सप्ताह करगिल का दौरा कर सकते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता एवं लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह में विपक्ष के नेता त्सेरिंग नामग्याल ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गांधी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे। गांधी ने बाद में पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी और करगिल जिले के दौरे के लिए क्षेत्र में अपने प्रवास को चार और दिन बढ़ाने का फैसला किया।

पैंगोंग झील के पास रात्रि में विश्राम करेंगे

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर 130 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद गांधी पैंगोंग झील के पास रात्रि विश्राम करेंगे जहां रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के संबंध में एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

राहुल गांधी ने लेह से पैंगोंग तक अपने मोटरसाइकिल सफर की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शीर्षक के साथ साझा कीं, ‘‘पैंगोंग झील जाने के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।’’

नामग्याल ने कहा, ‘‘वह (गांधी) नुब्रा घाटी में रात्रि विश्राम के लिए रविवार को मोटरसाइकिल पर रवाना हो रहे हैं। रास्ते में गांधी दुकानदारों और किसानों सहित आम लोगों से मिल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि गांधी सोमवार को लेह वापस आएंगे।

अगले सप्ताह करगिल दौरा कर सकते हैं

हालांकि इस दौरे को लेह में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ‘‘गैर-राजनीतिक’’ बताया जिसका अगले साल के संसदीय चुनाव से कोई संबंध नहीं है लेकिन बृहस्पतिवार को गांधी के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गांधी ने दो स्थानीय क्लब के बीच फुटबॉल मैच देखने के अलावा पार्टी सहयोगियों के साथ बैठक की और युवाओं से बातचीत की।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गांधी सोमवार या मंगलवार को करगिल जिले का दौरा करेंगे और उनके वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों, विशेषकर युवाओं से बातचीत करने की संभावना है।

गांधी की जिले की यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एलएएचडीसी, करगिल में 10 सितंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने पहले ही पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: सियासत का सुपर संडे, राजधानी में दिखेगा एक्शन

MP Elections 2023: ग्रामीण परिवेश वाली खातेगांव कन्नौद विधानसभा सीट पर जानिए क्या है वोटरों का मूड और राय…

Advertisment

Google Pixel2 Smart Watch: जल्द लांच होगी Google Pixel Smart Watch, जानें इस वॉच की स्पेसिफिकेशन और कीमत

CG Elections 2023: 50 से ज्यादा ग्रामीण बीजेपी में शामिल, भगवा गमछा पहनाकर किया अभिनंदन

World Athletics Championships 2023: साबले ने किया निराश, 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल राउंड में भी नहीं पहुँच पाए

rahul gandhi, inc, congress, rahul bike, rahul gandhi ladhakh, rahul gandhi bike tour, राहुल गांधी

rahul gandhi Congress राहुल गांधी inc rahul bike rahul gandhi bike tour rahul gandhi ladhakh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें