Advertisment

Rahul Gandhi Bail : सूरत सेशंस कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दी जमानत ! 2 साल की सजा सुनाई

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज मामले पर सूरत सेशंस कोर्ट ने राहत दी है। जहां पर कोर्ट ने 2 साल की सजा का प्रावधान लगाया है।

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi Bail : सूरत सेशंस कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दी जमानत ! 2 साल की सजा सुनाई

गुजरात । Modi Surname Comment Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज मामले पर सूरत सेशंस कोर्ट ने राहत दी है। जहां पर कोर्ट ने 2 साल की सजा का प्रावधान लगाया है, कोर्ट ने 30 दिन की सजा के ऐलान पर रोक लगाई है।

Advertisment

राहुल के साथ ये रहे मौजूद

आपको बताते चलें कि, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और विधायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन को देखते हुए सूरत में मौजूद हैं। इससे पहले राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला ने बताया था कि फैसला सुनाए जाते वक्त कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेगें।

यहां देखें वीडियो

जानें क्या है मामला
यहां पर कोर्ट में दर्ज मामले की बात करें तो, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है? इसी को लेकर भाजपा विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि राहुल ने अपनी इस टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है। वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में इस मामले से जुड़ी टिप्पणी की थी।
pm narendra modi narendra modi Narendra Modi Speech narendra modi youtube Prime Minister Narendra Modi karnatak government modi sirname modi surname modi surname case modi surname comment modi surname remark modi surname remark case narendra modi suspend pm modi surname case purnesh modi rahul gandhi comment on modi surname rahul gandhi modi surname comment rahul on modi sirname surname surname of thieves is modi thieves have modi surname'
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें