Advertisment

Rahul Gandhi At Cambridge: पीएम मोदी की इन नीतियों की कैंब्रिज में की तारीफ, बोले मीडिया-न्यायपालिका पर कब्जा हो गया

Rahul Gandhi At Cambridge: पीएम मोदी की इन नीतियों की कैंब्रिज में की तारीफ, बोले मीडिया-न्यायपालिका पर कब्जा हो गया Rahul Gandhi At Cambridge: Praised these policies of PM Modi in Cambridge, said media-judiciary has been captured sm

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi At Cambridge:  पीएम मोदी की इन नीतियों की कैंब्रिज में की तारीफ, बोले मीडिया-न्यायपालिका पर कब्जा हो गया

लंदन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने खुद उन्हें फोन करके बताया था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Advertisment

राहुल गांधी ने मशहूर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में यह आरोप भी लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं।

‘‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’’ के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के व्याख्यान का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। राहुल गांधी ने इस व्याख्यान में अपनी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ और चीन के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की है।

उन्होंने भारत में विपक्षी नेताओं की ‘‘निगरानी किए जाने’’ का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘‘मेरे फोन में पेगासस था, कई और नेताओं के फोन में भी पेगासस था। गुप्तचर अधिकारियों ने मुझे फोन करके बताया कि फोन पर बातचीत करते हुए कृपया सावधान रहें क्योंकि हम (आपकी बातों को) रिकॉर्ड कर रहे हैं।’’

Advertisment

राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ निकालने के कारण के संदर्भ में कहा ‘‘जब लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है तो विपक्ष के तौर पर हमारे लिए संवाद करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमने भारत की संस्कृति और इतिहास की तरफ मुड़ने का फैसला किया। आप ने दांडी यात्रा के बारे में सुना होगा जो महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ निकाली थी।’’

उन्होंने कहा कि इस ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का मकसद सिर्फ दूरी तय करना नहीं था बल्कि लोगों को सुनना था। राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि भारत में मीडिया और कई अन्य संस्थाओं को कब्जे में कर लिया गया है।

rahul gandhi राहुल गांधी narendra modi नरेंद्र मोदी Jan Dhan Account Jan Dhan Bank Account Jan Dhan Yojana rahul gandhi speech cambridge university ujjwala yojana attack on indian democracy jan dhan khata learning to listen pmyu Rahul Gandhi At Cambridge Rahul Gandhi In Cambridge Rahul Gandhi In London rahul gandhi praise pm modi policy कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी राहुल गांधी भाषण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें